नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-6 में पथ विक्रताओं और पथ विक्रता कर्मकार यूनियन, गौतमबुध्द नगर (सीटू) ने जमकर धरना प्रदर्शन किया.
OSD ऑफ़िसर्स ने की प्रदर्शनकारीयों से बात
मौके पर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) ऑफ़िसर इंदु प्रकाश सिंह और अवनीश त्रिपाठी ने प्रदर्शनकारियों से बात की उन्होंने कुछ मांगो पर सहमति जताई लेकिन कुछ पर आपत्ति जताई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक मांगे पूरी नहीं होंगी प्रदर्शन जारी रहेगा.
नोएडा प्राधिकरण की मनमानी
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि 2014 में प्राधिकरण ने स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनाई. साल 2007 से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी की जा रही है. मौजूदा स्थान से पथ विक्रेताओं को हटाया जा रहा है.
योजना में नहीं हैं सब शामिल
किराया नीति को सही तराके से निर्धारित नहीं किया गया है. इतना ही नहीं सबका सर्वे नहीं हुआ और वे योजना में शामिल भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नोएडा अथॉरिटी अपनी मनमानी बंद करें और पथ विक्रेताओं के संगठन के साथ बैठकर सर्वे की नई रूपरेखा तैयार की जाए और लकी ड्रॉ में सभी पद विक्रेताओं को जगह दी जाए.
6 महीने की एडवांस नीति वापस ले
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किराए नीति को वापस लिया जाए और पथ विक्रेताओं की हैसियत के हिसाब से एक शुल्क निर्धारित किया जाए. उन्होंने कहा कि 6 महीने एडवांस की नीति को प्राधिकरण वापस ले.
प्राधिकरण ने दिया आश्वासन
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सर्वे दोबारा से करवाया जाएगा और जो छूटे हुए पथ विक्रेता है उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा हालांकि कुछ मांगों पर सहमति नहीं बनी जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पूरी मांगे नहीं मानी जाएंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.