नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर भारतीय किसान यूनियन की संगठन पंचायत की अध्यक्षता गिर्राज सूबेदार संचालन गजेंद्र चौधरी ने किया. इस दौरान संचालन गजेंद्र चौधरी ने यूनियन के कार्यकर्ता के साथ मोजर बेयर चौक से ट्रैक्टर ट्रॉली गाड़ियां से चलकर जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचे.
जहां किसानों के गन्ने का भुगतान, किसानों के बिजली के बिल, मंडिया में धान, मक्का और बाजरा की तौलाही, गौतमबुद्ध नगर के किसानों को 10 प्रतिशत के प्लॉट, 647 प्रतिशत मुआवजा न मिल पाने और गांव के नहर की सफाई ना होने को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान एडीएम-एसडीएम तहसीलदार व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एसडीएम प्रसन्न कुमार द्विवेदी ने कहा कि मंगल दिवस पर सभी अधिकारी व लेखपाल मौजूद रहेंगे, जिसमें किसानों की सदर तहसील की सभी समस्याओं को निस्तारण कर दिया जाएगा.
'अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे'
इस दौरान मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा जब-तक किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा. बिजली तालाब की सफाई जब-तक नहीं होगा प्रदर्शन चलता रहेगा. बता दें कि इस प्रदर्शन में हजारों किसान मौजूद रहे.