ETV Bharat / city

एनएच 91 पर गड्ढों के कारण लगता है भीषण जाम, राहगीर परेशान पर वसूलते हैं भारी टोलटैक्स - heavy traffic jams

ग्रेटर नोएडा में एनएच 91 पर कई गड्ढे हो गए हैं.राहगीरों को इन गड्ढों की वजह से आने-जाने में बहुत परेशानी होती हैं. धूम मानिकपुर गांव के पास बने इन गड्ढों की वजह से ही आए दिन हाईवे पर जाम लगता है.

Etv Bharatएनएच 91 पर धूम मानिकपुर गांव के पास गड्ढों के कारण लगता है भीषण जाम
एनएच 91 पर धूम मानिकपुर गांव के पास गड्ढों के कारण लगता है भीषण जाम
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 2:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एनएच- 91 पर गड्ढे हुए पड़े हैं. इन गड्ढों (potholes on nh 91) की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन गड्ढों की वजह से आए दिन भीषण जाम भी हाईवे पर (heavy traffic jams)लग जाता है. ये गड्ढे धूम मानिकपुर गांव के पास हैं. नेशनल हाईवे पर वाहनों से गुजरने वाले लोगों से मोटा टोल टैक्स वसूला (heavy toll tax charged) जाता है, इसके बावजूद हाईवे पर लोगों को गड्ढे वाली सड़कों से ही सफर करना पड़ रहा है. ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव के पास से NH-91 गुजरता है और यहां सड़क पर केवल गड्ढे ही दिखाई देते हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल होती है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गड्ढे, हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग

गड्ढों की वजह से गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल : इस हाईवे से रोजाना गुजरने वाले संजय गोयल ने बताया कि उनकी दादरी में किराने की दुकान है और वह रोजाना गाजियाबाद से दादरी आते हैं और इसी हाईवे से वह रोजाना गुजरते हैं. इस पर इतने गड्ढे हैं कि गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है और बरसात के दिनों में तो यहां से निकलना भी मुश्किल है. इसकी वजह से रोज सुबह और शाम में भीषण जाम लगा रहता है.

आदत में शुमार चुका है जाम का सामना : सिकंदराबाद बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाली आशमा अग्रवाल ने बताया कि वह गाजियाबाद से रोजाना सिकंदराबाद बैंक जाती हैं और यहां पर आकर रोजाना जाम की स्थिति देखनी हैं. यहां इतने गड्ढे हैं कि यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. बारिश के समय में तो ये पता ही नहीं पता चलता कि रोड कहां चला गया. एक अन्य यात्री ने भी बताया कि वह गाजियाबाद से दादरी रोजाना आते-जाते हैं. हाईवे पर गड्ढे होने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है और उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ये स्थिति तब है जब हाईवे पर भारी टोल वसूला जाता है.

एनएच 91 पर गड्ढों के कारण लगता है भीषण जाम



हाईवे अथॉरिटी को दी जा चुकी है जानकारी : दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता ने बताया कि नेशनल हाईवे NH-91 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. उस वजह से भी जाम की स्थिति बन जाती है. धूम मानिकपुर के आसपास हाईवे पर गड्ढे हैं, जिनके बारे में हाईवे अथॉरिटी को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही उन गड्ढों को उनके स्तर से भर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- ग्रे. नोएडा : सड़कों के गड्डों में करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एनएच- 91 पर गड्ढे हुए पड़े हैं. इन गड्ढों (potholes on nh 91) की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन गड्ढों की वजह से आए दिन भीषण जाम भी हाईवे पर (heavy traffic jams)लग जाता है. ये गड्ढे धूम मानिकपुर गांव के पास हैं. नेशनल हाईवे पर वाहनों से गुजरने वाले लोगों से मोटा टोल टैक्स वसूला (heavy toll tax charged) जाता है, इसके बावजूद हाईवे पर लोगों को गड्ढे वाली सड़कों से ही सफर करना पड़ रहा है. ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव के पास से NH-91 गुजरता है और यहां सड़क पर केवल गड्ढे ही दिखाई देते हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल होती है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गड्ढे, हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग

गड्ढों की वजह से गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल : इस हाईवे से रोजाना गुजरने वाले संजय गोयल ने बताया कि उनकी दादरी में किराने की दुकान है और वह रोजाना गाजियाबाद से दादरी आते हैं और इसी हाईवे से वह रोजाना गुजरते हैं. इस पर इतने गड्ढे हैं कि गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है और बरसात के दिनों में तो यहां से निकलना भी मुश्किल है. इसकी वजह से रोज सुबह और शाम में भीषण जाम लगा रहता है.

आदत में शुमार चुका है जाम का सामना : सिकंदराबाद बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाली आशमा अग्रवाल ने बताया कि वह गाजियाबाद से रोजाना सिकंदराबाद बैंक जाती हैं और यहां पर आकर रोजाना जाम की स्थिति देखनी हैं. यहां इतने गड्ढे हैं कि यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. बारिश के समय में तो ये पता ही नहीं पता चलता कि रोड कहां चला गया. एक अन्य यात्री ने भी बताया कि वह गाजियाबाद से दादरी रोजाना आते-जाते हैं. हाईवे पर गड्ढे होने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है और उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ये स्थिति तब है जब हाईवे पर भारी टोल वसूला जाता है.

एनएच 91 पर गड्ढों के कारण लगता है भीषण जाम



हाईवे अथॉरिटी को दी जा चुकी है जानकारी : दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता ने बताया कि नेशनल हाईवे NH-91 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. उस वजह से भी जाम की स्थिति बन जाती है. धूम मानिकपुर के आसपास हाईवे पर गड्ढे हैं, जिनके बारे में हाईवे अथॉरिटी को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही उन गड्ढों को उनके स्तर से भर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- ग्रे. नोएडा : सड़कों के गड्डों में करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.