ETV Bharat / city

DND जाम: पुलिसकर्मी फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स के साथ कर रहे चेकिंग - सीएम योगी

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर चेकिंग जारी है. उन्होंने बताया कि जिन वाहन चालकों के ई पास या छूट की कैटेगरी में है, उन्हें जाने की अनुमति है. बाकी सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है.

Policemen checking on Noida DND flyover jam with face shield mask and gloves corona virus
दिल्ली नोएडा बॉर्डर न्यूज डीएडी फ्लाईओवर जाम सीएम योगी नोएडा पुलिस
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:52 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. एडिशनल सीपी रणविजय सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है. दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए DND बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है. फिलहाल सिक्योरिटी के दौरान ई-पास धारक, मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल कमोडिटीज और कोविड 19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति दी गई है.

'सख्ती जारी, बिना पास नो एंट्री'
'सख्ती जारी, बिना पास नो एंट्री'

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर चेकिंग जारी है. उन्होंने बताया कि जिन वाहन चालकों के ई पास या छूट की कैटेगरी में है, उन्हें जाने की अनुमति है. बाकी सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है. एडीसीपी ने साफ किया कि बिना पास नोएडा में नो एंट्री है.

Policemen checking on Noida DND flyover jam with face shield mask and gloves corona virus
DND फ्लाईओवर पर लगा जाम

साथ ही जिस तरह से लगातार पुलिस वालों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसको देखते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहनकर चेकिंग जारी रखें.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. एडिशनल सीपी रणविजय सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है. दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए DND बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है. फिलहाल सिक्योरिटी के दौरान ई-पास धारक, मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल कमोडिटीज और कोविड 19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति दी गई है.

'सख्ती जारी, बिना पास नो एंट्री'
'सख्ती जारी, बिना पास नो एंट्री'

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर चेकिंग जारी है. उन्होंने बताया कि जिन वाहन चालकों के ई पास या छूट की कैटेगरी में है, उन्हें जाने की अनुमति है. बाकी सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है. एडीसीपी ने साफ किया कि बिना पास नोएडा में नो एंट्री है.

Policemen checking on Noida DND flyover jam with face shield mask and gloves corona virus
DND फ्लाईओवर पर लगा जाम

साथ ही जिस तरह से लगातार पुलिस वालों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसको देखते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहनकर चेकिंग जारी रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.