नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-125 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था. जहां गलत तरीके से रेहड़ी-पटरी रोड पर लगी हुई थी. इस दौरान रेहड़ी-पटरी वाले विरोध करने लगे. यह सूचना प्राधिकरण की तरफ से पुलिस को दी गई. थाना-39 क्षेत्र के ओखला चौकी इंचार्ज मौके पर पीसीआर और पीआरवी के साथ पहुंचे. इस दौरान एक रेहड़ी वाले ने धारदार हथियार से पीसीआर पर तैनात एक हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया है. इसमें हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिसकर्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रिंस नामक रेहड़ी वाले द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसकी सूचना प्राधिकरण के जेई प्रदीप द्वारा चौकी प्रभारी ओखला को दी गई. सूचना पाकर पीसीआर और पीआरवी की गाड़ियां मौते पर पहुंची. पहले पुलिसकर्मियों द्वारा प्रिंस रेहडी वाले को समझाया बुझाया गया, लेकिन वह नहीं माना और हेड कांस्टेबल अनवर अब्बास पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
नोएडा के डीसीपी राजेश यस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है. वहींं, हेड कांस्टेबल अनवर अब्बास के सिर और दाहिने हाथ में चोट आई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-दहेज में नहीं मिली कार तो ले ली बहू की जान, पति समेत तीन गिरफ्तार