नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : केंद्र सरकार द्वारा किसान के बिल का विरोध करने के लिए भारी संख्या में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न किसान संगठन दिल्ली कूच कर रहे थे. जिसको देखते हुए सभी बॉर्डरों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जहां पर सभी किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया.
ग्रेटर नोएडा से जीरो पॉइंट पर सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे. लेकिन पुलिस द्वारा उनको रोक लिया गया. जहां पुलिस और किसानों के बीच में हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को मिले थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया.
किसानों को लिया गया हिरासत में
बता दें कि कि सरकार द्वारा किसान बिल पास होने का हरियाणा, पंजाब , उत्तर प्रदेश के किसान विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते किसान दिल्ली कूच करने जा रहे थे. लेकिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की मुस्तैदी के चलते भारी संख्या में किसानों को रोक लिया गया है.