ETV Bharat / city

नोएडा के कोरियन रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, विदेशी बियर बरामद - foreign beer in Noida

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कोरियन रेस्टोरेंट पर छापा (raided in Korean restaurant) मारकर विदेशी बियर की कई बोतलें बरामद की हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : अवैध रूप से विदेशी बियर लाकर ग्रेटर नोएडा स्थित एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को पिलाने का कारोबार करने वाले रेस्टोरेंट्स संचालक सहित दो लोगों को थाना बीटा-2 ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने KOO HOUSE रेस्टोरेंट संचालक कोरियन नागरिक को एक सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक को 14 पेटी अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने सेक्टर- चाई-3 स्थित KOO HOUSE रेस्टोरेंट संचालक कोरियन नागरिक सांगशू कू पुत्र बोंग जो कू निवासी सांगवान जिला मशान राज्य कुयांगनम कोरिया और सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक नन्हे यादव पुत्र स्व0 लक्ष्मी यादव मूल निवासी जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में विदेश बियर बरामद की है.

जानकारी देते विशाल पांडेय
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर चाई-3 प्लाट नम्बर 7 स्थित कोरियन रेस्टोरेंट KOO HOUSE जिसमें अवैध विदेशी शराब रखी हुई है, जो ग्राहकों को विदेशी शऱाब परोसते हैं. सूचना पर बीटा-2 पुलिस टीम KOO HOUSE रेस्टोरेंट पहुंची एवं KOO HOUSE रेस्टोरेंट से होटल मैनेजर सांगशू कू व सह-संचालक भारतीय नागरिक नन्हे यादव को रेस्टोरेंट में रखी 6 पेटी बीयर ( कुल 72 बोतल ) कोरियन कम्पनी, 7 पेटी बीयर ( कुल 84 बोतल) एवं 18 बोतल किंग फीशर कम्पनी फोर सेल इन दिल्ली ओनली (कुल 102 बोतल) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

नई दिल्ली/नोएडा : अवैध रूप से विदेशी बियर लाकर ग्रेटर नोएडा स्थित एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को पिलाने का कारोबार करने वाले रेस्टोरेंट्स संचालक सहित दो लोगों को थाना बीटा-2 ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने KOO HOUSE रेस्टोरेंट संचालक कोरियन नागरिक को एक सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक को 14 पेटी अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने सेक्टर- चाई-3 स्थित KOO HOUSE रेस्टोरेंट संचालक कोरियन नागरिक सांगशू कू पुत्र बोंग जो कू निवासी सांगवान जिला मशान राज्य कुयांगनम कोरिया और सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक नन्हे यादव पुत्र स्व0 लक्ष्मी यादव मूल निवासी जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में विदेश बियर बरामद की है.

जानकारी देते विशाल पांडेय
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर चाई-3 प्लाट नम्बर 7 स्थित कोरियन रेस्टोरेंट KOO HOUSE जिसमें अवैध विदेशी शराब रखी हुई है, जो ग्राहकों को विदेशी शऱाब परोसते हैं. सूचना पर बीटा-2 पुलिस टीम KOO HOUSE रेस्टोरेंट पहुंची एवं KOO HOUSE रेस्टोरेंट से होटल मैनेजर सांगशू कू व सह-संचालक भारतीय नागरिक नन्हे यादव को रेस्टोरेंट में रखी 6 पेटी बीयर ( कुल 72 बोतल ) कोरियन कम्पनी, 7 पेटी बीयर ( कुल 84 बोतल) एवं 18 बोतल किंग फीशर कम्पनी फोर सेल इन दिल्ली ओनली (कुल 102 बोतल) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.