नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने दिल्ली कूच की बात के बीच एक बार फिर नोएडा सेक्टर 14 A बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने दिल्ली कूच की बात कही है. एटा, इटावा फिरोजाबाद से हजारों की संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच के बीच सिक्योरिटी चाक चौबंद कर दी गई और कई लेयर की बैरिकेटिंग भी की गई है. किसानों ने स्पष्ट किया कि वह 1 महीने का राशन लेकर दिल्ली कूच करेंगे.
'चिल्ला बॉर्डर पर BSF तैनात'
भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली कूच की बात के बाद जिला बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के जवान के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से किसान दिल्ली पूछ कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कई लेयर की बैरिकेडिंग की है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 महीने का राशन लेकर दिल्ली कूच करेंगे और जब तक किसान विरोधी बिल में संशोधन नहीं किया जाएगा, वह वापस नहीं लौटेंगे.
किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन
MSP के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसान भारी संख्या में दिल्ली कूच के बाद अब उत्तर प्रदेश के किसानों ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन करने की बात कही है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में पहुंचने की बात कही, जिसको लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट हो गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की गई। बॉर्डर पर BSF और पुलिस जवान तैनात हो गए हैं.