नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-70 में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी व बेटी को घर में बंधकर बनाकर लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है. आरोपी रिंकू पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वह आरोपी विकास पड़ोस के मकान में रहता था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. बदमाशों की पहचान विकास सिंह और नवीन उर्फ नायडू के रूप में हुई है.
बीते 19 जनवरी को नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर उनके घर से लाखों रुपये का सामान लूट कर फरार हो गए थे. यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घर से लूटे गए सोना-चांदी सहित सभी सामान को बरामद कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
एडिश्नल डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के आरोपी हैं. लूट की वारदात का मास्टरमाइंड विकास सिंह हैं, जो पड़ोस के एक घर में चलने वाले एक डिसेबल (विशेष) स्कूल का केयरटेकर है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी के पास से लूटा गया सभी सामान शतप्रतिशत, लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, दो तमंचे 315 बोर मय और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कृत करने की घोषण की गयी है.