ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: बुजुर्ग की मौत पर सामने आई पुलिस की लापरवाही, परिजनों में रोष - ईकोटेक फर्स्ट थाना न्युज

ग्रेटर नोएडा में लापता बुजुर्ग के शव का पुलिस द्वारा अज्ञात में अंतिम संस्कार किया गया, जिससे परिजनों में रोष है. साथ ही परिजनों का कहना है कि पुलिस ने शव के दस्तावेजों को वेरीफाई भी नहीं किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

missing elderly
लापता बुजुर्ग
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में लापता बुजुर्ग के शव मिलने के बाद अज्ञात में अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर परिवार वालों में रोष है. बीते 2 जून से बुजुर्ग लापता था.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की मौत पर पुलिस ने की बड़ी लापरवाही

बीते 4 जून को मिला शव

ग्रेटर नोएडा के दो थानों की पुलिस में आपस में तालमेल नहीं दिख रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक फर्स्ट और सूरजपुर थाने के बीच का है. जहां सूरजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग का शव बीते 4 जून को ईकोटेक फर्स्ट क्षेत्र में मिला लेकिन उसी दिन सुबह सूरजपुर थाना में बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज गई थी लेकिन ईकोटेक वन थाना पुलिस ने बगल के सूरजपुर थाना पुलिस से बिना संपर्क किए 72 घंटे बाद बुजुर्ग का शव लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया, जिसका पता परिजनों को अगले दिन चला.




परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव का है. जहां बीते 2 जून को एक बुजुर्ग चांदीलाल कासना थाना क्षेत्र गए थे, लेकिन रात भर घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. अगले दिन परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं शाम को ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में बुजुर्ग का अधजला शव मिला, जिसे लेकर परिवार का आरोप है पुलिस ने शव के दस्तावेजों को वेरीफाई भी नहीं किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसे लेकर परिजनों में गुस्सा है. वहीं परिवार वालों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि पुलिस इस केस का जल्दी खुलासा नहीं करेगी तो वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव करेंगे.


'पुलिस जबरन आरोप कबूलने का दवाब बना रही है'

वहीं मृतक के पोते का आरोप है कि पुलिस उसको उठाकर ले गई और जबरन हत्या कबूल करने का दवाब बना रही है. साथ ही उसने बताया कि पुलिस ने उसे पीटा भी और कहा कि तुम हत्या कबूल कर लो कुछ दिन में ही छूट जाओगे. फिलहाल पुलिस के इस रवैये को लेकर लोगों में काफी रोष है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में लापता बुजुर्ग के शव मिलने के बाद अज्ञात में अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर परिवार वालों में रोष है. बीते 2 जून से बुजुर्ग लापता था.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की मौत पर पुलिस ने की बड़ी लापरवाही

बीते 4 जून को मिला शव

ग्रेटर नोएडा के दो थानों की पुलिस में आपस में तालमेल नहीं दिख रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक फर्स्ट और सूरजपुर थाने के बीच का है. जहां सूरजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग का शव बीते 4 जून को ईकोटेक फर्स्ट क्षेत्र में मिला लेकिन उसी दिन सुबह सूरजपुर थाना में बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज गई थी लेकिन ईकोटेक वन थाना पुलिस ने बगल के सूरजपुर थाना पुलिस से बिना संपर्क किए 72 घंटे बाद बुजुर्ग का शव लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया, जिसका पता परिजनों को अगले दिन चला.




परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव का है. जहां बीते 2 जून को एक बुजुर्ग चांदीलाल कासना थाना क्षेत्र गए थे, लेकिन रात भर घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. अगले दिन परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं शाम को ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में बुजुर्ग का अधजला शव मिला, जिसे लेकर परिवार का आरोप है पुलिस ने शव के दस्तावेजों को वेरीफाई भी नहीं किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसे लेकर परिजनों में गुस्सा है. वहीं परिवार वालों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि पुलिस इस केस का जल्दी खुलासा नहीं करेगी तो वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव करेंगे.


'पुलिस जबरन आरोप कबूलने का दवाब बना रही है'

वहीं मृतक के पोते का आरोप है कि पुलिस उसको उठाकर ले गई और जबरन हत्या कबूल करने का दवाब बना रही है. साथ ही उसने बताया कि पुलिस ने उसे पीटा भी और कहा कि तुम हत्या कबूल कर लो कुछ दिन में ही छूट जाओगे. फिलहाल पुलिस के इस रवैये को लेकर लोगों में काफी रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.