नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: रात-भर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने रात में बेवजह बाहर निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान जमकर चालान काटे गए. पुलिस ने कड़ाई से नियम का पालन कराया. पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद पूरे जिले में नियमों का पालन ना करने वालो पर कार्रवाई हुई.
पुलिस ने रात भर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह बाहर निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. इस दौरान ऐसे लोगों के जमकर चालान भी काटे गए. काफी लोगों को बाहर ना निकलने की हिदायत देते हुए छोड़ा गया.
बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कोरोना की वजह से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बेवजह बाहर घूमने या निकलने पर रोक है. जिसे कर्फ्यू ही कहा गया है कि लेकिन लोग लगातार रात में बाहर निकलते देखे जा रहे थे और नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसी वजह से पुलिस ने कड़ाई से इस नियम का पालन कराया.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश के बाद पूरे जिले में इसका असर दिखा. सभी कोतवाल और थाना प्रभारी सड़कों पर चेकिंग करते नजर आये. इस दौरान नियमों का पालन ना करने वालो पर कड़ी कार्रवाई हुई. ग्रेटर नोएडा के कासना में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. यहां भी पुलिसकर्मी चेकिंग करते देखे गए.