नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 3 की पुलिस ने एफएनजी रोड परथला के पास से दो युवकों को चाकू और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि थाना फेस 3 की पुलिस ने एफएनजी रोड परथला के पास से दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका था और जांच करने पर उनसे हथियार बरामद किए गए.
पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि दोनों किसी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
पकड़े गए दोनो लुटेरों के संबंध में फेस 3 थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सागर उर्फ आकाश और जय शंकर हैं. इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.