नई दिल्ली/नोएडा: दो वर्ष पूर्व लूट के दौरान गोली मार कर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को नोएडा के थाना फेस 3 थर्ड पुलिस ने आज गढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है.
चार आरोपी पहले से गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस ने दिसंबर 2017 की रात्रि में दो व्यापारियों को फायर कर लूटने वाले एक बदमाश को गढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. घटना के समय गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों द्वारा व्यापारी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई थी. जिसमें अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के अन्य चार साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़ा गया आरोपी संदीप उर्फ सन्नी है, जो मैनपुरी का रहने वाला है. इसके द्वारा अन्य वारदातें भी की गई है. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में अजीत, दीवान, मोना उर्फ यादवेंद्र और लंबू उर्फ गौरव है.
पहले भी जा चुका है जेल
नोएडा के एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हत्या के मामले में गिरफ्तार बदमाश पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है. इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.