नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है. उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत 24/25 मई की रात्रि में कैलाश अस्पताल से मीमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मजरुब शाहरुख पुत्र शेरु उम्र करीब 22 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया है. प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना जेवर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि शकील खां पुत्र ईद मोहम्मद की पुत्री की शादी का कार्यक्रम हो रहा था. इसमें उसके परिजन, रिश्तेदार शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में आमिर ने हर्ष फायरिग की, जिसमें शाहरुख को कंधे में गोली लगी.