नई दिल्ली/ नोएडा: होली के त्यौहार को गौतमबुद्ध नगर जिले में आम जनता शांतिपूर्वक मना सके और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो. इसके साथ ही जिले में अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त न की जा सके. इसे लेकर पुलिस पूरे जिले में अलर्ट पर है.
शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दिल्ली, गाजियाबाद और हरियाणा के साथ ही गौतम बुध नगर जिले की सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. इसमें वाहनों और हर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति को सघनता से चेक किया जा रहा है.
वहीं बॉर्डर से गुजरने वाली बसों को भी रोककर उसमें बैठे लोगों को और उनके सामान को चेक किया जा रहा है. चेकिंग खासतौर पर चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, हरि दर्शन, वसुंधरा बॉर्डर, समेत कई अन्य जगह पर की जा रही है.
सभी चेकिंग प्वाइंटो पर लगी पुलिस का नेतृत्व एसीपी लेवल के अधिकारी कर रहे हैं. वहीं पूरी चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग डीसीपी और सीपी लेवल पर की जा रही है. वो अलग-अलग प्वाइंटों पर जाकर पुलिस को भी चेक कर रहे हैं.
'वर्दी और सादा वर्दी में डटे पुलिस जवान'
होली के त्यौहार को लेकर पुलिस की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ईटीवी भारत ने डीसीपी फर्स्ट जोन संकल्प शर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर वर्दी और सादा वर्दी दोनों में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. वे हर किसी पर पैनी नजर रखेंगे.
इसके साथ ही अवैध रूप से और जहरीली शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. ताकि त्यौहार में किसी के द्वारा शांति व्यवस्था भंग न की जा सके. उन्होंने बताया कि गैर प्रांतों से अवैध रूप से शराब लाकर बेचने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
इस बात को लेकर बॉर्डर पर विशेष अभियान चलाया गया है. वहीं जिले के अंदर मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स, पार्किंग और भीड़भाड़ वाले मार्केट पर भी नजर रखी जा रही है.