ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 साल के नाबालिग बच्चे का शव अलीगढ़ में नहर से बरामद हुआ था. इस संबंध में नाबालिग बच्चे के घरवालों ने थाने पर तहरीर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को खुलासा किया. इस मामले में एक बाल अपचारी को पकड़ा है. साथ ही बीकॉम के एक छात्र गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नाबालिग की बाइक भी पुलिस ने नहर से बरामद कर ली है.
बता दें कि ये मामला आकालपुर गांव का है, जिसमें पहले सामने आया था कि 15 साल का नाबालिग बिना किसी को बताए घर से चला गया है और कुछ दिन बाद उसका शव नहर से बरामद हुआ. इसके बाद 16 जुलाई को नाबालिग के दादा चरण सिंह ने तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर रबुपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. नाबालिग की तलाश के लिए दो टीमें बनाई गई थी. वहीं, 17 जुलाई को रबुपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़ में पिसावा थाना पुलिस को शादीपुर नहर से एक बच्चे का अज्ञात शव मिला. इस सूचना पर रबूपुरा थाना पुलिस परिजनों के साथ वहां पहुंची और परिजनों ने शव की शिनाख्त की.
पढ़ें: मोबाइल चोरी करने के बाद बदल देता था स्कूटी का रंग, ऐसे हुआ गिरफ्तार
इसके बाद पिसावा थाना पुलिसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फिर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो बााइक की तलाश के दौरान रबूपुरा थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ नहाने गए 2 लड़कों को आकलपुर चौराहे से पकड़ लिया. इनमें एक युवक की पहचान लोकेश के रूप में की गई है. वहीं, दूसरा बाल अपचारी है. पकड़े गए दोनों लड़कों की निशानदेही पर नाबालिग की बाइक को भेयरा नहर से स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया.
इस दौरान पुलिस ने जब लोकेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि हम दोनों उसके साथ बाइक से नहर में नहाने गए थे. जहां नहाते समय मृत नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इसके बाद हम दोनों घबरा गए और दोनों ने बाइक और सबूत मिटाने के उद्देश्य कपड़े को नहर में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पढ़ें: दिल्ली: कृष्णा नगर में फ्लैट देखने गए 2 दोस्तों की बिल्डिंग से गिरकर मौत, जांच जारी
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की गई. इसमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया कि डूबने से मौत हुई है. वहीं, मृतक की बाइक ना मिलने की स्थिति में मामले की जांच की गई तो सामने आया कि साथ गए बाल अपचारी और एक युवक ने नहर में उसे फेंक कर सबूत मिटाए है. इस संबंध में बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है. वहीं, दूसरे युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
वहीं. इस मामले में नाबालिग के दादा का कहना है कि बीते दिनों उनका पोता लापता हो गया था और उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने पूरे मामले में तेजी और बेहतर तरीके से कार्य किया है, जिसके चलते जल्द मामले का खुलासा हुआ है.