नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र स्थित जिम्स अस्पताल में जिला कारागार से इलाज कराने आया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने नानी के घर एटा में छिपा हुआ है. जहां पुलिस ने एटा पुलिस से संपर्क करके आरोपी को गिरफ्तार करा लिया. साथ ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुये आरोपी को न्यायालय भेजा गया. इसके साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पुलिस और जानकारी करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडा में एक लाख रुपये की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:- नोएडा: पंचायत चुनाव में तमंचे की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी गिरफ्तार
8 अप्रैल को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर से अभियुक्त राजन को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था. जो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. जिसके सम्बन्ध में थाना कासना पर एफआईआर पंजीकृत किया गया सात ही सूचना मिलने पर कि फरार अभियुक्त जनपद एटा में अपनी नानी के यहां छिपा हुआ है.
नानी के घर से गिरफ्तार कर लिया
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जनपद एटा की पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुये अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को मौहल्ला रेवाडी जनपद एटा में उसकी नानी के घर से गिरफ्तार कर लिया. जिसे थाना कासना लाया गया.
आरोपी की तलाश में कई टीमें बनाई गई
इस मामले के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई थी. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर आरोपी की तलाश रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी एटा जिले में है. जहां वह अपने ननिहाल में छिपा था. वहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.