ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना सर्वाइवर पुलिसकर्मियों की मदद से बनेगा 'प्लाज़्मा बैंक' - कोरोना सर्वाइवर

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना सर्वाइवर पुलिसकर्मियों की मदद से प्लाज्मा बैंक बनाया जाएगा. जिसमें कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

policemen recovering from Corona will Donate plasma
कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी प्लाज्मा करेंगे डोनेट
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना सर्वाइवर पुलिसकर्मी की मदद से प्लाज़्मा बैंक बनेगा. जिसमें कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करेंगे. 28 दिन पूरे होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने की प्रक्रिया है. ऐसे में पुलिसकर्मी सोसायटी में कोरोना सर्वाइवर को प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित भी करेगी. गौतमबुद्ध नगर में पुलिस विभाग के कोविड-19 के नोडल ADCP अंकुर अग्रवाल ने ये जानकारी दी है.

कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी प्लाज्मा करेंगे डोनेट

पुलिसकर्मियों की मदद से बनेगा प्लाज़्मा बैंक

ADCP अंकुर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में तैनात कई पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई है. 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसमें से 30 लोग पूरी तरीके स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं. वहीं तकरीबन 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना सर्वाइवर पुलिसकर्मियों की मदद से प्लाज़्मा बैंक बनाया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके. SO-49 ने प्लाजा डोनेट की इच्छा जाहिर की है.


50 से ज़्यादा उम्र के लोगों का हुआ टेस्ट

एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों को पीपीई किट दी गई, शुरुआती दिनों में संदिग्ध पुलिसकर्मियों की जांच भी की गई. लेकिन बाद में कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह के आदेशों पर 50 साल से ज़्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों की जांच की गई है. ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या तकरीबन 200 है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को ऑक्सिमीटर दिए गए, पुलिसकर्मियों को चवनप्राश, विटामिन C की गोलियां और मास्क भी बांटे गए, पुलिसकर्मियों के लगातार टेस्ट भी किए जा रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना सर्वाइवर पुलिसकर्मी की मदद से प्लाज़्मा बैंक बनेगा. जिसमें कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करेंगे. 28 दिन पूरे होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने की प्रक्रिया है. ऐसे में पुलिसकर्मी सोसायटी में कोरोना सर्वाइवर को प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित भी करेगी. गौतमबुद्ध नगर में पुलिस विभाग के कोविड-19 के नोडल ADCP अंकुर अग्रवाल ने ये जानकारी दी है.

कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी प्लाज्मा करेंगे डोनेट

पुलिसकर्मियों की मदद से बनेगा प्लाज़्मा बैंक

ADCP अंकुर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में तैनात कई पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई है. 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसमें से 30 लोग पूरी तरीके स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं. वहीं तकरीबन 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना सर्वाइवर पुलिसकर्मियों की मदद से प्लाज़्मा बैंक बनाया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके. SO-49 ने प्लाजा डोनेट की इच्छा जाहिर की है.


50 से ज़्यादा उम्र के लोगों का हुआ टेस्ट

एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों को पीपीई किट दी गई, शुरुआती दिनों में संदिग्ध पुलिसकर्मियों की जांच भी की गई. लेकिन बाद में कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह के आदेशों पर 50 साल से ज़्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों की जांच की गई है. ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या तकरीबन 200 है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को ऑक्सिमीटर दिए गए, पुलिसकर्मियों को चवनप्राश, विटामिन C की गोलियां और मास्क भी बांटे गए, पुलिसकर्मियों के लगातार टेस्ट भी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.