नई दिल्ली/नोएडा: जब दो बदमाश मिलते है तो फिर कोई नई वारदात को जन्म देते हैं. ऐसी ही घटना नोएडा में देखने को मिली. जहां मथुरा का रहने वाला एक बदमाश ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में मुकदमे की तारीख पर आया तो दूसरे साथी से उसकी मुलाकात हो गई और दोनों ने मिलकर लूट की योजना बना डाली. फिर क्या था, पहले मोटर साइकिल चोरी की और उसके बाद दोनो बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कलेक्शन एजेंट से साढ़े 12 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला.
साढ़े 12 लाख रुपये की कलेक्शन एजेंट से की गई लूट के संबंध में पुलिस ने जांच की और आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि लूट करने वाली गैंग का मास्टरमाइंड बिहार निवासी सुबोध है, जो अपने साथी मथुरा निवासी राकेश के साथ मिल कर रणनीति बनाया था. सुबोध पूर्व में कलेक्शन एजेंट के रूप में दिल्ली में काम करता था और उसे यह पता था कि कहां-कहां से और कैसे-कैसे कैश इकट्ठा किया जाता है.
वहीं उसका साथी राकेश साल 2019 में भी कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था. इस तरह दोनों को इस तरह की वारदात करने का अनुभव पहले से था. जिसके चलते आरोपियों ने अपने अन्य 2 साथी सूरज और चेतराम को साथ लिया और फिर 19 अगस्त को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित हाजीपुर के पास स्कूटी से जा रहे कलेक्शन एजेंट से 12 लाख 67 हजार 850 रुपये लूट कर फरार हो गए.
युवक ने किन्नर से की शादी, फिर किया दो दिन के मासूम का अपहरण, मोहल्ले में बताया- हमारे लल्ला हुआ है
पुलिस जांच में सामने आया कि पूरी घटना को अंजाम देने में सुबोध और राकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राकेश 16 अगस्त और 19 अगस्त को ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कोर्ट तारीख पर आया था और तभी से रणनीति बनाई जा रही थी.
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सुबोध 2019 में लूट और चोरी में जेल जा चुका है, वहीं 2020 में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है, इसके ऊपर करीब दर्जन भर मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं.
वहीं दूसरे साथी राकेश के ऊपर 2019 में गैंगस्टर एक्ट थाना सेक्टर 39 से लगा हुआ है और यह लूट, जान से मारने की नीयत से हमला करना, चोरी सहित करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं. यह पहली बार 2018 में गिरफ्तार हुआ था. इनके फरार साथी की तलाश की जा रही है, जिससे अन्य लूट के पैसे बरामद होने की पूरी उम्मीद है.
मिलावटी अवैध शराब पर कार्रवाई
नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में मेरठ सर्विलांस, आबकारी विभाग और थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के अल्फा-2 और मकोड़ा सरकारी ठेके पर छापा मारकर अवैध रूप से मिलावटी शराब के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा सहित दूसरे राज्यों से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर गौतम बुध नगर जिले में खाली बोतलों में फर्जी रैपर लगाकर ठेके के माध्यम से लोगो को बेच रहे थे. भारी मात्रा में शराब और नगदी पुलिस ने बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार 4 आरोपियों के साथ ही फरार अभियुक्तों में छोटू, राहुल पांचाल और सुनील हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 60/60क/63 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/272/273 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी.