नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे इलाके में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु महेश्वरी ने शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने का ऐलान किया है. शहर में पिंक ऑटो पिंक बस के बाद अब महिलाओं के लिए खास तौर पर पिंक टॉयलेट तैयार किए जाएंगे. शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से इसका निर्माण किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी चार जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.
सेनिटरी नैपकिन की मशीनें लगाई जाएंगी
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मीटिंग कर आदेश दिए हैं कि महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएगे. इनकी खास बात यह है कि यहां पर सेनिटरी नैपकिन की मशीनें भी लगाई जाएगीं. नोएडा सीईओ के आदेश के बाद प्रपोजल तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में नोएडा शहर की साफ-सुथरी छवि रखी जा सके, इस खास उद्देश्य से पब्लिक टॉयलेट बनाए गए थे. अब महिलाओं के लिए खास तौर पर पिंक टॉयलेट बनाएं जाएंगे.
BOT के आधार पर यूरिनल्स बनाए जाएंगे
पिंक टॉयलेट केवल महिलाएं ही इस्तेमाल कर सकेंगीं. सीईओ ऋतु महेश्वरी ने पिछले दिनों शहर में 450 स्थानों पर यूरिनल्स बनाने का प्रस्ताव पास किया था. BOT के आधार पर यूरिनल्स बनाए जाएंगे, जिन्हें बनाने से लेकर रखरखाव तक की जिम्मेदारी विज्ञापन लगाने वाली कंपनी की रहेगी.