ETV Bharat / city

NOIDA: महिलाओं के लिए बना स्पेशल 'पिंक टॉयलेट', CEO रितु माहेश्वरी ने किया उद्घाटन - नोएडा अथॉरिटी

नोएडा में महिलाओं की सुविधा के लिए खास तौर पर पिंक टॉयलेट बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 50 में आज एक पिंक टॉयलेट का उद्घाटन नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने किया.

पिंक टॉयलेट etv bharat
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 6:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आज एक पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया. पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बनाया गया है. यह टॉयलेट नोएडा के सेक्टर 50 में महिलाओं के लिए खोला गया है.
इस टॉयलेट में बच्चों के लिए फीड रूम और सैनिट्री नैपकिन की मशीन भी लगाई गई है. नोएडा अथॉरिटी ने 10 जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने का प्लान तैयार किया है.

सेक्टर 50 में खुला पहला पिंक टॉयलेट

शहर में बनेंगे 10 पिंक टॉयलेट
CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 50 में पहला पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए खोला गया है. पिंक टॉयलेट में फीड रूम और सैनिट्री वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. नोएडा शहर में 10 पिंक टॉयलेट बनेंगे. यह सभी शौचालय शहर के व्यस्तम बाजारों में होंगे. टॉयलेट की सिक्योरिटी और मेंटिनेंस पिंक टॉयलेट बनाने वाली कंपनी करेगी.

'पिंक टॉयलेट में फीड रूम'
नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट में खास बात यह है कि इसमें फीड रूम की व्यवस्था भी की गई है. मार्केट और सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को फीड करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख अथॉरिटी ने पिंक टॉयलेट में फीड रूम बनाये हैं.

'सैनेटरी वेंडिंग मशीन'
पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए खास तौर पर सैनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई है. अथॉरिटी ने एक पैड की कीमत 10 रुपये तय की है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आज एक पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया. पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बनाया गया है. यह टॉयलेट नोएडा के सेक्टर 50 में महिलाओं के लिए खोला गया है.
इस टॉयलेट में बच्चों के लिए फीड रूम और सैनिट्री नैपकिन की मशीन भी लगाई गई है. नोएडा अथॉरिटी ने 10 जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने का प्लान तैयार किया है.

सेक्टर 50 में खुला पहला पिंक टॉयलेट

शहर में बनेंगे 10 पिंक टॉयलेट
CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 50 में पहला पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए खोला गया है. पिंक टॉयलेट में फीड रूम और सैनिट्री वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. नोएडा शहर में 10 पिंक टॉयलेट बनेंगे. यह सभी शौचालय शहर के व्यस्तम बाजारों में होंगे. टॉयलेट की सिक्योरिटी और मेंटिनेंस पिंक टॉयलेट बनाने वाली कंपनी करेगी.

'पिंक टॉयलेट में फीड रूम'
नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट में खास बात यह है कि इसमें फीड रूम की व्यवस्था भी की गई है. मार्केट और सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को फीड करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख अथॉरिटी ने पिंक टॉयलेट में फीड रूम बनाये हैं.

'सैनेटरी वेंडिंग मशीन'
पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए खास तौर पर सैनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई है. अथॉरिटी ने एक पैड की कीमत 10 रुपये तय की है.

Intro:नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु महेश्वरी ने पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया। नोएडा के सेक्टर 50 में महिलाओं के लिए खोला गया पिंक टॉयलेट। पिंक टॉयलेट में बच्चों के लिए फीड रूम और सैनिट्री नैपकिन की मशीन भी लगाई गई है। नोएडा अथॉरिटी ने 10 जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने का प्लान तैयार किया है।


Body:नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 50 में पहला पिंक टॉयलेट खोला गया है। उन्होंने बताया कि पिंक टॉयलेट में फीड रूम और सैनिट्री वेंडिंग मशीन लगाई गई है। नोएडा शहर में 10 पिंक टॉयलेट बनेंगे, जहां महिलाओं का आवागमन ज़्यादा है। दूसरे फेज में भी सर्वे करा आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी। सिक्योरिटी और पिंक टॉयलेट के मेंटिनेंस की पिंक टॉयलेट बनाने वाली कंपनी करेगी।

"पिंक टॉयलेट में फीड रूम"
नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट में खास बात यह है कि इसमें फीड रूम की व्यवस्था की गई है। मार्केट और सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को फीड करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख अथॉरिटी ने पिंक टॉयलेट में फीड रूम बनाये गए हैं।


Conclusion:"सैनेटरी वेंडिंग मशीन"
पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए खास तौर पर सैनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई है। अथॉरिटी ने एक पैड की कीमत 10 रुपए तय की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.