नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आज एक पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया. पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बनाया गया है. यह टॉयलेट नोएडा के सेक्टर 50 में महिलाओं के लिए खोला गया है.
इस टॉयलेट में बच्चों के लिए फीड रूम और सैनिट्री नैपकिन की मशीन भी लगाई गई है. नोएडा अथॉरिटी ने 10 जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने का प्लान तैयार किया है.
शहर में बनेंगे 10 पिंक टॉयलेट
CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 50 में पहला पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए खोला गया है. पिंक टॉयलेट में फीड रूम और सैनिट्री वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. नोएडा शहर में 10 पिंक टॉयलेट बनेंगे. यह सभी शौचालय शहर के व्यस्तम बाजारों में होंगे. टॉयलेट की सिक्योरिटी और मेंटिनेंस पिंक टॉयलेट बनाने वाली कंपनी करेगी.
'पिंक टॉयलेट में फीड रूम'
नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट में खास बात यह है कि इसमें फीड रूम की व्यवस्था भी की गई है. मार्केट और सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को फीड करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख अथॉरिटी ने पिंक टॉयलेट में फीड रूम बनाये हैं.
'सैनेटरी वेंडिंग मशीन'
पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए खास तौर पर सैनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई है. अथॉरिटी ने एक पैड की कीमत 10 रुपये तय की है.