ETV Bharat / city

14वें फ्लोर पर फन फैलाए बैठा था कोबरा, सोसायटी में मची अफरा-तफरी

सांप-सीढ़ी का खेल सब ने बचपन में खेला होगा, खेल में सीढ़ी से चढ़कर मंजिल की ओर बढ़ते हैं और सांप के काटने पर नीचे गिरते हैं. लेकिन अगर सांप ही सीढ़ी चढ़कर ऊपर पहुंच जाए और वहां उसका सामना लोगों से हो जाए तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा की आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी में....

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:13 PM IST

14वें फ्लोर पर कोबरा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14वें फ्लोर पर कोबरा सांप को देख लोग सहम उठे. इसके बाद सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, कुछ ही देर में वन विभाग की टीम पहुंची और उसने कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

14वें फ्लोर पर कोबरा

'14वें फ्लोर पर कोबरा'
नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14वें फ्लोर पर कोबरा को घूमता देख लोग डर गए. कोबरा एक दरवाजे के बीच में फंसा हुआ था. सांप लगभग 1.5 मीटर लंबा और जहरीला था. लोग सांप को देख कर दहशत में थे और लोगों को देख सांप भी घबराया हुआ था.

कैमरे में कैद सांप का रेस्क्यू
जब लोग सांप को निकालने में सफल नहीं हो पाए तो सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सोसायटी के लोगों ने इस घटना को मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया. जिसमें सांप के दिखने से लेकर उसके रेस्क्यू के लम्हों को रिकॉर्ड किया गया है. सबसे राहत बात यह रही कि इस किंग कोबरा सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14वें फ्लोर पर कोबरा सांप को देख लोग सहम उठे. इसके बाद सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, कुछ ही देर में वन विभाग की टीम पहुंची और उसने कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

14वें फ्लोर पर कोबरा

'14वें फ्लोर पर कोबरा'
नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14वें फ्लोर पर कोबरा को घूमता देख लोग डर गए. कोबरा एक दरवाजे के बीच में फंसा हुआ था. सांप लगभग 1.5 मीटर लंबा और जहरीला था. लोग सांप को देख कर दहशत में थे और लोगों को देख सांप भी घबराया हुआ था.

कैमरे में कैद सांप का रेस्क्यू
जब लोग सांप को निकालने में सफल नहीं हो पाए तो सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सोसायटी के लोगों ने इस घटना को मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया. जिसमें सांप के दिखने से लेकर उसके रेस्क्यू के लम्हों को रिकॉर्ड किया गया है. सबसे राहत बात यह रही कि इस किंग कोबरा सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.


सोसाइटी के 14 फ्लोर पर कोबरा को टहलते जहरीले कोबरा साँप को देख हर किसी को सूंघा साँप

 

Noida- सांप-सीढ़ी का खेल सब ने बचपन में खेला होगा, खेल में सीढ़ी से चढ़कर मंजिल की ओर बढ़ते हैं और सांप के काटने पर नीचे गिरते हैं।  लेकिन अगर साँप ही सीढ़ी चढ़कर ऊपर पहुंच जाएं और वहां उसका सामना लोगों से हो जाए, तो इस बात का अंदाजा ही लगाया जा सकता है, कि लोगों की क्या हालत होगी। ऐसा ही घटना नोएडा के सेक्टर 76 में स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी में हुई,  जब 14 फ्लोर पर कोबरा को टहलते देख लोग सहम गए।  इसके बाद सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी कुछ ही देर में वन विभाग की टीम पहुंची और उसने कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।  

 

 नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14 फ्लोर पर कोबरा को  घूमता हुआ जहरीला साँप को देख हर किसी को साँप सूंघ गया। एक सुरक्षा गार्ड टॉवर के दौरे पर था  तभी उसकी  की नज़र कोबरा पर पड़ गई। कोबरा एक दरवाज़े के बीच में फँसा हुआ था। साँप लगभग 1.5 मीटर लंबा और काफी जहरीला होने के कारणलोग साँप को देख कर दहशत में थे और लोगो को देख साँप भी घबराया हुआ थाजब लोग साँप को निकालने में सफल नहीं हो पाये। जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सोसायटी के लोगो इस घटना को  मोबाइल कैमरे में भी कैद किया जिसमें सांप के दिखने से लेकर उसके रेस्क्यू के लम्हों को रिकॉर्ड किया गया है। सबसे राहत बात यह रही कि इस किंग कोबरा सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।


 

 

 

Last Updated : Apr 26, 2019, 11:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.