नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14वें फ्लोर पर कोबरा सांप को देख लोग सहम उठे. इसके बाद सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, कुछ ही देर में वन विभाग की टीम पहुंची और उसने कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.
'14वें फ्लोर पर कोबरा'
नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के 14वें फ्लोर पर कोबरा को घूमता देख लोग डर गए. कोबरा एक दरवाजे के बीच में फंसा हुआ था. सांप लगभग 1.5 मीटर लंबा और जहरीला था. लोग सांप को देख कर दहशत में थे और लोगों को देख सांप भी घबराया हुआ था.
कैमरे में कैद सांप का रेस्क्यू
जब लोग सांप को निकालने में सफल नहीं हो पाए तो सोसायटी के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सोसायटी के लोगों ने इस घटना को मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया. जिसमें सांप के दिखने से लेकर उसके रेस्क्यू के लम्हों को रिकॉर्ड किया गया है. सबसे राहत बात यह रही कि इस किंग कोबरा सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.