नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया ने राजस्व अधिकारी के साथ मिलकर सांठगांठ से कस्टोडियन जमीन फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है.
दरअसल ग्रेटर नोएडा में भुमाफिया ने राजस्व अधिकारी के साथ मिलकर लोगों को बहला-फुसलाकर सस्ती जमीन तीन लाख रुपये बीघे के रेट में बेचकर फरार हो गया. बता दें कि यह जमीन भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए लोगों की है.
लोगों ने तहसील में जमकर किया हंगामा
इस को लेकर लोगों ने दादरी तहसील में जमकर किया हंगामा. पीडित यशपाल ने अपने पीड़ितियों के साथ जमकर हंगामा किया. वहीं एक जमीन पांच से सात बार फर्जी तरीके से बेचा गया हैं. वहीं पीड़ित पिछले कई सालों से इसको लेकर दादरी तहसील से लेकर जिला अधिकारी तक शिकायत कर चुके है, लेकिन भुमाफिया के खिलाफ कोई नहीं हुई है.
लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे
बता दें कि देश के बंटवारे के समय ग्रेटर नोएडा के दादरी से भारी संख्या में लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे. उन लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन है, इस सरकारी जमीन को शत्रु संपत्ति या कस्टोडियन जमीन के नाम से जाना जाता है.