नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक गांव मिर्जापुर के कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में गांव के सैकडों लोग शामिल हुए. बढ़ते बवाल को देख मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए और कई थाने की पुलिस भी यहां बुलाई ली गई.
गलत तरीके से फंसाने का आरोप
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने 25 अक्टूबर को मिर्जापुर गांव में हुई डकैती की जांच के नाम पर गांव की 6 लोगों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन लोगों को 6 दिन से जबरन थाने में बंद करके रखा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस लड़के को डकैती के आरोप में पकड़ा गया है, वह एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी है. उसको जबरन फंसाया जा रहा है क्योंकि जिस समय डकैती पड़ी थी वह उस समय कंपनी में ड्यूटी दे रहा था. इस बात की जांच की जा सकती है.
पूछताछ जारी
पुलिस का कहना है कि 25 नवंबर को मिर्जापुर गांव में जो डकैती हुई थी, उसमें पीड़ित पक्ष के निशानदेही पर कार्रवाई की गई है और उनको थाने लाकर के पूछताछ की जा रही है. इसमें जो सत्य होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग राजनीतिक तरीके से दबाव बनाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं. इनको आश्वस्त किया गया है और यहां पर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. युवक को 6 दिन से हिरासत में रखा गया.