ETV Bharat / city

मिर्जापुर डकैती: पूछताछ के लिए 6 लोगों को पुलिस ने उठाया, परिजनों ने किया हंगामा - etv bharat

25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के मिर्जापुर में हुई डकैती के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 6 दिन बीत जाने के बाद अब परिजन थाने पहुंकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

थाने में 6 दिन से 6 लोग
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक गांव मिर्जापुर के कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में गांव के सैकडों लोग शामिल हुए. बढ़ते बवाल को देख मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए और कई थाने की पुलिस भी यहां बुलाई ली गई.

पूछताछ के बहाने 6 दिन थाने में रखने का आरोप

गलत तरीके से फंसाने का आरोप
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने 25 अक्टूबर को मिर्जापुर गांव में हुई डकैती की जांच के नाम पर गांव की 6 लोगों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन लोगों को 6 दिन से जबरन थाने में बंद करके रखा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस लड़के को डकैती के आरोप में पकड़ा गया है, वह एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी है. उसको जबरन फंसाया जा रहा है क्योंकि जिस समय डकैती पड़ी थी वह उस समय कंपनी में ड्यूटी दे रहा था. इस बात की जांच की जा सकती है.

पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि 25 नवंबर को मिर्जापुर गांव में जो डकैती हुई थी, उसमें पीड़ित पक्ष के निशानदेही पर कार्रवाई की गई है और उनको थाने लाकर के पूछताछ की जा रही है. इसमें जो सत्य होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग राजनीतिक तरीके से दबाव बनाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं. इनको आश्वस्त किया गया है और यहां पर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. युवक को 6 दिन से हिरासत में रखा गया.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक गांव मिर्जापुर के कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में गांव के सैकडों लोग शामिल हुए. बढ़ते बवाल को देख मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए और कई थाने की पुलिस भी यहां बुलाई ली गई.

पूछताछ के बहाने 6 दिन थाने में रखने का आरोप

गलत तरीके से फंसाने का आरोप
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने 25 अक्टूबर को मिर्जापुर गांव में हुई डकैती की जांच के नाम पर गांव की 6 लोगों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन लोगों को 6 दिन से जबरन थाने में बंद करके रखा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस लड़के को डकैती के आरोप में पकड़ा गया है, वह एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी है. उसको जबरन फंसाया जा रहा है क्योंकि जिस समय डकैती पड़ी थी वह उस समय कंपनी में ड्यूटी दे रहा था. इस बात की जांच की जा सकती है.

पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि 25 नवंबर को मिर्जापुर गांव में जो डकैती हुई थी, उसमें पीड़ित पक्ष के निशानदेही पर कार्रवाई की गई है और उनको थाने लाकर के पूछताछ की जा रही है. इसमें जो सत्य होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग राजनीतिक तरीके से दबाव बनाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं. इनको आश्वस्त किया गया है और यहां पर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. युवक को 6 दिन से हिरासत में रखा गया.

Intro:नोएडा - ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में पड़ी डकैती के मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज संदिग्धों के परिजन थाने पर पहुँच कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध में गाँवो के सैकड़ों शामिल हो कर रबूपुरा थाना पर इकट्ठा हो गए और जमकर बवाल किया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने रो-रो कर थाना परिसर में प्रदर्शन करना शुरू किया, तो पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। बढ़ते बवाल को देख मौके पर आलाधिकारी पहुँच गए और कई थाने की पुलिस यहां बुलाई ली गई। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रेटर नोएडा ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद जो सत्य उस पर कार्रवाही की जाएगी और जो भी निर्दोष पाए जाएंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला। बाद अधिकारियों के समझाने के बाद लोगो ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।


Body:रबूपुरा थाना पर एसपी रणवीर विजय सिंह के पैरों में गिर कर रो-रो कर प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने 25 अक्टूबर को मिर्जापुर गांव में हुई डकैती के जांच के नाम पर गांव की 6 लोगों को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रही है। उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने इन लोगों को 6 दिन से जबरन थाने में बंद करके रखा हुआ है। महिलाओं के साथ थाने पर सैकड़ों गाँव वाले प्रदर्शन करने कर रहे थे और वहां हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते ही दूसरे थाने की पुलिस बल को भी बुला लिया ताकि स्थिति ना बिगड़े। ग्रामीणों का कहना है कि जिस लड़के को डकैती के आरोप में पकड़ा गया है, वह एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी है उसको जबरन फंसाया जा रहा है क्योंकि जिस समय डकैती पड़ी थी वह उस समय कंपनी में ड्यूटी दे रहा था। इस बात की जांच की जा सकती है,

बाइक -- श्याम कुमार (पीड़ित का भाई)


Conclusion: पुलिस का कहना है कि 25 नवंबर को मिर्जापुर गांव में जो डकैती पड़ी थी उसमें पीड़ित पक्ष के निशानदेही पर कार्रवाई की गई है और उनको थाने पर लाकर के पूछताछ की गई है। इसमें जो सत्य होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। इसमें कुछ लोग राजनीतिक तरीके से दबाव बनाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं। इनको आश्वस्त किया गया है और यहां पर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। युवक को 6 दिन से हिरासत में रखा गया है, इस बारे में एसपी का कहना है कि यह उनके परिवार वालो का कहना है यह सत्य नहीं है।

बाईट - रणविजय सिंह (एसपी ग्रेटर नोएडा )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.