नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण द्वारा एक सेक्टर में दो आरडब्लूए रखने का हर तरफ विरोध हो रहा है. सेक्टरवासी एक आरडब्लूए के काम करने का ही समर्थन कर रहे हैं.
सेक्टर में 2 आरडब्लूए का हो रहा विरोध
बीते कई दिनों से ग्रेटर नोएडा में एक बहस चल रही है. जिसमें ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनता से राय मांगी है कि क्यों न क्षेत्र के विकास के लिए दो आरडब्ल्यूए की टीम को गठित कराकर चुनाव कराया जाए. इस का सभी क्षेत्र वासियों ने विरोध किया है.
सेक्टर गामा 1 में रहने वाले सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि अगर सेक्टरों में 2 आरडब्ल्यूए गठित होंगी तो उससे दुश्मनी और बढ़ेगी और जनता ज्यादा परेशान होगी. क्योंकि 2 आरडब्ल्यूए होने से लूट-खसोट ज्यादा होगी और गरीब को लूटने की कार्रवाई में इजाफा होगा. इसलिए प्राधिकरण द्वारा एक सेक्टर में दो आरडब्ल्यूए करने का सुझाव गलत है.
गरीब को लूटने का काम बढ़ जाएगा
प्राधिकरण द्वारा एक सेक्टर में दो आरडब्ल्यूए गठित करने की योजना का सेक्टर वासियों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि अगर एक सेक्टर में एक आरडब्लूए रहेगी, तभी सेक्टर का काम सुनिश्चित तरीके से हो पाएगा. क्योंकि प्राधिकरण द्वारा उसकी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. अगर एक सेक्टर में दो आरडब्ल्यूए हुईं तो आरडब्ल्यूए के लोग गरीबों को लूटने-खसोटने का काम करेंगे. साथ ही चुनाव के दौरान फर्जी वोट भी निकल कर आएंगे.