ETV Bharat / city

'योगी-मोदी जी हमें घर दें नहीं तो इच्छा मृत्यु करने की इजाजत'

शाहबेरी के लोग सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि या तो योगी-मोदी जी हमें घर दे नहीं तो हम सभी को इच्छा मृत्यु करने की इजाजत दें.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 2:23 PM IST

फ्लैट बायर्स ने निकाला पैदल मार्च, ईटीवी भारत

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को हज़ारों की संख्या में फ्लैट बायर्स ने शाहबेरी संघर्ष समिति के नेतृत्व में शाहबेरी से किसान चौक तक पैदल मार्च निकाला.

शाहबेरी के लोगो ने सरकार से की इच्छा मृत्यु की मांग


नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं
फ्लैट बायर्स ने अपील करते हुए कहा कि यहां का हर एक व्यक्ति संकट से जूझ रहा है. सड़क, बिजली, पानी किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है. सरकार से अपील हैं कि घरों को रेगुलराइज करें और पानी निकासी की व्यवस्था करें नहीं तो इस बार हादसा होगा तो उसके लिए अथॉरिटी और सरकार जिम्मेदार होगी.


"अधिकारियों पर हो कार्रवाई"
फ्लैट बायर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की सराहना की है. लेकिन उन्होंने कहा कि बिल्डर के साथ-साथ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.


सरकार दें इच्छा मृत्यु की इजाजत
आक्रोशित फ्लैट बायर्स ने सरकार से अपील कि है कि हमारा फ्लैट नियमित करें नहीं तो हम सभी को इच्छा मृत्यु की इजाजत दें. जीवन भर की कमाई बिल्डर को दे दी और साथ ही EMI भी भर रहे हैं. ऐसे में सरकार घर तोड़ने को कह रही है. अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनपर कार्रवाई भी की जाएगी.

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को हज़ारों की संख्या में फ्लैट बायर्स ने शाहबेरी संघर्ष समिति के नेतृत्व में शाहबेरी से किसान चौक तक पैदल मार्च निकाला.

शाहबेरी के लोगो ने सरकार से की इच्छा मृत्यु की मांग


नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं
फ्लैट बायर्स ने अपील करते हुए कहा कि यहां का हर एक व्यक्ति संकट से जूझ रहा है. सड़क, बिजली, पानी किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है. सरकार से अपील हैं कि घरों को रेगुलराइज करें और पानी निकासी की व्यवस्था करें नहीं तो इस बार हादसा होगा तो उसके लिए अथॉरिटी और सरकार जिम्मेदार होगी.


"अधिकारियों पर हो कार्रवाई"
फ्लैट बायर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की सराहना की है. लेकिन उन्होंने कहा कि बिल्डर के साथ-साथ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.


सरकार दें इच्छा मृत्यु की इजाजत
आक्रोशित फ्लैट बायर्स ने सरकार से अपील कि है कि हमारा फ्लैट नियमित करें नहीं तो हम सभी को इच्छा मृत्यु की इजाजत दें. जीवन भर की कमाई बिल्डर को दे दी और साथ ही EMI भी भर रहे हैं. ऐसे में सरकार घर तोड़ने को कह रही है. अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनपर कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को हज़ारो की संख्या में फ्लैट बायर्स ने शाहबेरी संघर्ष समिति के नेतृत्व में शाहबेरी से किसान चौक तक पैदल मार्च कर शाहबेरी के घरों को नियमित करने की मांग की। शाहबेरी फ्लैट बायर्स ने कहा कि या तो योगी-मोदी जी घर दे दें नहीं तो हम सबको इक्षा मृत्यु दें।


Body:"संकट में शाहबेरी"
फ्लैट बायर्स ने अपील करते कहा कि यहां का एक एक व्यक्ति संकट से जूझ रहा है। सड़क, बिजली, पानी किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है। सरकार से अपील है कि घरों को रेगुलराइज करें और पानी निकासी की व्यवस्था करें नहीं तो इस बार हादसा होगा तो उसके लिए अथॉरिटी और सरकार जिम्मेदार होगी।

"अधिकारियों पर हो कार्रवाई"
फ्लैट बायर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की सराहना की और बिल्डर पर NSA की कार्रवाई का स्वागत है लेकिन उन्होंने कहा कि बिल्डर के साथ साथ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। शाहबेरी को नियमित कर मूलभूत सुविधाएं दी जाएं।


Conclusion:"सरकार दे इक्षा मृत्य"
आक्रोशित फ्लैट बायर्स ने कहा सरकार से अपील है कि हमारा फ्लैट नियमित करे नहीं तो हम सभी को इक्षा मृत्यु दे। जीवन भर की कमाई बिल्डर को दे दी और साथ ही EMI भी भर रहे हैं ऐसे में सरकार घर तोड़ने को कह रही, अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनपर कार्रवाई भी की जाएं। अगर हमारा घर टूटा तो सरकार से अपील है कि इक्षा मृत्यु भी करने दे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.