नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी के पास नकली पिस्टल, चाकू, एक तमंचा और कारतूस के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दो बदमाश एक ज्वेलरी शॉप में घटना को अंजाम देने की मकसद से गये थे.
बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले असलहों को बरामद कर लिया है साथ ही लूट के पैसे भी बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. बता दें कि घटना से पहले आरोपियों ने रेकी घटना स्थाल की रेकी की थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से छुरा, नकली पिस्टल जो मेड इन चाइना है, तमंचा, जिंता कारतूस 315 बोर और 25 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अतीफ पुत्र ताजूदीन निवासी छिजारसी थाना फेज-3 जनपद गौतम बुद्ध नगर को एक अवैध छुरा, 15 हजार रुपये नकद और एक नकली पिस्टल जो मेड इन चाईना है के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे अभियुक्त एजाज अंसारी पुत्र अनवर हुसैन निवासी स्प्रिंग मेडोज सोसाइटी निराला स्टेट थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर को एक अवैध तंमचा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और 10 हजार रुपये नगद के साथ हिण्डन पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट और धारा 392, 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: रोड शूटिंग रेंज में लंबा जाम, एंबुलेंस में फंसी एक नन्हीं जान !
ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का कोई अपराधिक इतिहास अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनके पास से मेड इन चाइना की लाइटर नुमा पिस्टल बरामद हुई है. साथ ही तमंचा और चाकू भी मिला है. लुटे गए पैसे भी इन से बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा 20 सितंबर को गौर सिटी प्लाजा में ज्वैलर्स की दुकान से तमंचे के बल पर लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत है.