नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-24 ईएसआई अस्पताल का मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर बैठा है. साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ भी हड़ताल पर बैठ गया है. ईएसआई अस्पताल में कोरोना समेत आपातकालीन सेवा में लगे पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताल पर बैठ गया है. आरोप है कि स्टाफ को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है.
3 महीने से नहीं मिली सैलरी
ईएसआई अस्पताल के पैरा मेडिकल स्टाफ को सैलरी नहीं मिलने के चलते हड़ताल पर बैठ गया है. पैरा मेडिकल स्टाफ का कहना है कि पिछले तीन महीनों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. ऐसे में मजबूरन हड़ताल करनी पड़ी है. ईएसआई प्रबंधन महज आश्वासन देता है, सैलरी नहीं.
हालांकि ESI डायरेक्टर डॉक्टर अशोक सिंघल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई है.