ETV Bharat / city

नोएडा के चाइल्ड PGI में 6 साल से बंद ऑक्सीजन गैस प्लांट शुरू - नोएडा चाईल्ड पीजीआई में ऑक्सीजन गैस प्लांट शुरू

नोएडा का सेक्टर-30 स्थित गैस प्लांट पिछले 6 वर्ष से बंद था. इसको लेकर ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद प्रशासन जागा और प्लांट शुरू कराया गया.

gas plant starts
गैस प्लांट शुरू
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड PGI में गैस प्लांट को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाये जाने के बाद चाइल्ड PGI का एडमिनिस्ट्रेशन जागा है. 6 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन गैस प्लांट को शुरू कराया गया. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के आईनॉक्स गैस प्लांट से ऑक्सीजन गैस कंटेनर पहुंचा. इसके जरिये प्लांट में 700 क्यूबिक मीटर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.

नोएडा में गैस प्लांट शुरू

17 लाख रुपये में बना था गैस प्लांट

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड PGI साल 2008 में बनना शुरू हुआ था. साल 2014-15 में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. इसके निर्माण में 650 करोड़ रुपये का खर्च आया था. संसाधनों और सुविधाओं के लिए और इसके संचालन के लिए करीब 1,200 करोड़ रुपये खर्च हुए. वहीं, यहां गैस प्लांट 17 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया था. इसमें गैस पाइपलाइन भी लगाई गई. ऑक्सीजन गैस प्लांट की क्षमता 300 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की है, लेकिन बीते 6 सालों से यह बंद था.


ये भी पढ़ेंःनोएडा चाइल्ड PGI में तैयार खड़ा ऑक्सीजन प्लांट, 6 साल में नहीं हो सका शुरू


ईटीवी भारत की खबर के बाद अस्पताल प्रशासन जागा है. इसके बाद ऑक्सीजन गैस सप्लाई प्लांट की के लिए प्रयास शुरू किया. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के आईनॉक्स गैस प्लांट से गैस कंटेनर पहुंचा और ऑक्सीजन गैस प्लांट शुरू किया गया.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड PGI में गैस प्लांट को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाये जाने के बाद चाइल्ड PGI का एडमिनिस्ट्रेशन जागा है. 6 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन गैस प्लांट को शुरू कराया गया. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के आईनॉक्स गैस प्लांट से ऑक्सीजन गैस कंटेनर पहुंचा. इसके जरिये प्लांट में 700 क्यूबिक मीटर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.

नोएडा में गैस प्लांट शुरू

17 लाख रुपये में बना था गैस प्लांट

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड PGI साल 2008 में बनना शुरू हुआ था. साल 2014-15 में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. इसके निर्माण में 650 करोड़ रुपये का खर्च आया था. संसाधनों और सुविधाओं के लिए और इसके संचालन के लिए करीब 1,200 करोड़ रुपये खर्च हुए. वहीं, यहां गैस प्लांट 17 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया था. इसमें गैस पाइपलाइन भी लगाई गई. ऑक्सीजन गैस प्लांट की क्षमता 300 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की है, लेकिन बीते 6 सालों से यह बंद था.


ये भी पढ़ेंःनोएडा चाइल्ड PGI में तैयार खड़ा ऑक्सीजन प्लांट, 6 साल में नहीं हो सका शुरू


ईटीवी भारत की खबर के बाद अस्पताल प्रशासन जागा है. इसके बाद ऑक्सीजन गैस सप्लाई प्लांट की के लिए प्रयास शुरू किया. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के आईनॉक्स गैस प्लांट से गैस कंटेनर पहुंचा और ऑक्सीजन गैस प्लांट शुरू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.