नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस 2 सेंट्रल नोएडा पुलिस ने नशीले पदार्थ की ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से कुरियर कम्पनी के लिफाफा और प्लास्टिक की थैली में और एक बडे़ पैकेट में भरा एक किलो से अधिक गांजा और ऑनलाइन गांजे की डिलिवरी में प्रयुक्त मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
थाना फेस 2 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने बुधवार को टाटा कट के पास से औरेया हाल निवासी आरोपी बांके बिहारी को गिरफ्तार किया. इसके कब्जे से कुल एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा और एक मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो ऑनलाइन गांजे की तस्करी का कारोबार चला रखा था.
लोकेशन पर गांजा की डिलीवरी दी जाती थी. गांजा को कुरियर जैसे लिफाफा और थैली में रखे होने के कारण कोई शक नहीं करता था. अभियुक्त से 5 लिफाफे और पांच कोरियर जैसी प्लास्टिक की थैली, जिसमें गांजा का एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि यदि आपके क्षेत्र में आसपास कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ (जैसे ड्रग्स, गांजा, शराब) अवैध रूप से बेच रहा है या तस्करी कर रहा है तो आप उसकी जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस के फोन नंबर- 8851065641 पर व्हाट्सएप/कॉल के माध्यम से हमारे साथ साझा करें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. किसी भी प्रकार से आपकी पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा और अपराधियों को पकड़ा जाएगा.
ऐसी एक अन्य घटना सेक्टर 58 में अग्रवाल स्वीट्स के पास घटी. जहां कुरियर कंपनी में काम करने के दौरान ऑनलाइन ऑर्डर के सामान की चोरी मौका देखकर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से ऑर्डर का सामान बरामद हुआ है. इसमें जूता, शर्ट, घड़ी, साबुन, पानी की बोतल, फोम, परफ्यूम, लोवर बनियान, टी-शर्ट, आदि सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा सेक्टर 21 हादसा: एक ठेकेदार गिरफ्तार, एक फरार
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित द्वारा मुकदमा थाना सेक्टर-58 पर सूचना दर्ज करायी. उसका ऑनलाइन डिलीवर का ऑफिस एफ-4 बीएफ ग्राम विशनपुरा सेक्टर-58 नोएडा में है. उसके ऑफिस में काम करने वाला लड़का आकाश जो डिलीवरी का कार्य करता है उसके द्वारा ऑनलाईन डिलीवरी का सामान चोरी किया गया है. इस सूचना पर थाना सैक्टर-58 पर धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त आकाश सैन को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है.