नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने फायर एनओसी के लिए काम कर रहे संगठित गिरोह को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने फर्जी एनओसी के मामले में एक वेंडर को गिरफ्तार किया है. नोएडा के फायर स्टेशन फेज वन के एफएसओ कुलदीप यादव द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी एनओसी जारी करने का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच करते हुए अब तक एफएसओ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
शुरुआती जांच में जहां रविवार को एफएसओ कुलदीप यादव और अरविंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अब पुलिस ने नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला से जान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है.
450 से अधिक लोगों को एनओसी जारी
पुलिस का कहना है कि विभाग द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार में जान मोहम्मद ने आर्थिक लाभ के लालच में आकर इनका साथ दिया. पुलिस ने जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक फर्जी तरीके से एनओसी देने के मामले में 450 से अधिक लोगों को एनओसी जारी की गई है.
संगठित गिरोह कर रहे थे काम
पुलिस का कहना है कि डेढ़ साल से एनओसी के एवज में अवैध वसूली के लिए अलग-अलग संगठित गिरोह काम कर रहे थे. गिरोह ने अपने और अपने सहयोगियों के नाम पर विभिन्न भवनों, विद्यालयों, अस्पतालों में फायर डिपार्टमेंट से धोखाधड़ी से एनओसी हासिल की है.