ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: लुक्सर जेल में दो कैदियों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत - Greater Noida Luxor Jail

ग्रेटर नोएडा लुक्सर जेल में दो कैदियों के बीच कहासुनी के कारण हाथा पाई हो गई. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई की नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में एक कैदी आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Greater Noida Luxor Jail
लुक्सर जेल
author img

By

Published : May 28, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान ग्रेटर नोएडा लुक्सर जेल में किसी बात को लेकर दो कैदियों में कहासुनी हुई. जिसमें बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में 26 मई को जेल गए 28 साल का एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नोएडा जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल आने से पहले जेल में मरने वाले कैदी का मेडिकल किया गया था.

लुक्सर जेल में कैदियों के बीच मारपीट

जेल में कैदियों के बीच हाथा पाई


26 मई को जिला जेल में किसी मामले में दोषी 28 साल के आरिफ को लाया गया था. जिसके बाद उसकी एक दूसरे कैदी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लुक्सर जेल से जब आरिफ को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. उस वक्त जेल प्रशासन की ओर से उसका मेडिकल चेकअप किया गया था. जिसमें उसके शरीर का तापमान 104 डिग्री से ज्यादा था, वहीं ब्लड प्रेशर 100 और 70 डिग्री पर था.

कारागार प्रशासन ने की कार्रवाई


आरिफ की हुई मौत के संबंध में सूत्रों की मानें तो जिला कारागार प्रशासन की ओर से मामले की टीम बनाकर जांच की जा रही है. वहीं आरिफ के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत कहां और कैसी चोट लगने और कैसे हुई. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान ग्रेटर नोएडा लुक्सर जेल में किसी बात को लेकर दो कैदियों में कहासुनी हुई. जिसमें बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में 26 मई को जेल गए 28 साल का एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नोएडा जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल आने से पहले जेल में मरने वाले कैदी का मेडिकल किया गया था.

लुक्सर जेल में कैदियों के बीच मारपीट

जेल में कैदियों के बीच हाथा पाई


26 मई को जिला जेल में किसी मामले में दोषी 28 साल के आरिफ को लाया गया था. जिसके बाद उसकी एक दूसरे कैदी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लुक्सर जेल से जब आरिफ को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. उस वक्त जेल प्रशासन की ओर से उसका मेडिकल चेकअप किया गया था. जिसमें उसके शरीर का तापमान 104 डिग्री से ज्यादा था, वहीं ब्लड प्रेशर 100 और 70 डिग्री पर था.

कारागार प्रशासन ने की कार्रवाई


आरिफ की हुई मौत के संबंध में सूत्रों की मानें तो जिला कारागार प्रशासन की ओर से मामले की टीम बनाकर जांच की जा रही है. वहीं आरिफ के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत कहां और कैसी चोट लगने और कैसे हुई. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.