नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल प्रयागराज से ब्रेजा कार में सवार तीन लोग यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे. इसी बीच ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के पास अज्ञात वाहन से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
1 की मौत
इस भीषण हादसे के बाद कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मरने वाले व्यक्ति के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक का नाम सतीशचन्द है. वहीं घायल होने वाले व्यक्ति का नाम कुलदीप और धनंजय सिंह है, सभी प्रयागराज के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ब्रेजा कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं.
रबूपुरा थाना प्रभारी कहा ने कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मरने वाले के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिस अज्ञात वाहन से गाड़ी टकराई है, उस वाहन की तलाश की जा रही है. एक्सप्रेस-वे पर लगे सभी सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है.