ETV Bharat / city

नोएडा में अवैध शराब का भंडारण करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:16 AM IST

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर अभियुक्त अरूण गुप्ता पुत्र स्व. दयानन्द प्रसाद निवासी हिन्डन विहार सेक्टर 49 नोएडा को सेक्टर 168 से गिरफ्तार किया गया. One arrested for storing illegal liquor in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ नोएडाः दिल्ली में एक के साथ एक पेटी शराब फ्री में दुकानदारों द्वारा बेची जा रही थी. इसका लाभ उठाते हुए नोएडा के एक शराब तस्कर द्वारा भारी मात्रा में दिल्ली से शराब खरीदने का काम किया गया, जिसे वह बेचने के लिए टैक्सी में रख कर ले जा रहा था कि इसी दौरान नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेक्टर 168 के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाई गई भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

दिल्ली से शराब खरीदकर नोएडा में भंडारण करने वाले शराब तस्कर को नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया, दिल्ली से शराब लाकर अवैध भंडारण कर बिक्री करने वाले शराब तस्कर के पास से 1008 पव्वे रायल स्टेग, 144 केन बीयर, 21 पेटी रायल स्टेग व 6 पेटी बीयर (करीब 296 लीटर) बरामद किया गया है. थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्त अरूण गुप्ता पुत्र स्व0 दयानन्द प्रसाद निवासी हिन्डन विहार सेक्टर 49 नोएडा को सेक्टर 168 से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेंः पांडव नगर में नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर लड़की से होटल में रेप, आरोपी एक साल तक करता रहा ब्लैकमेल


गैर प्रांत की शराब लाकर भंडारण करने वाले शराब तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब दिल्ली में एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री स्कीम के चलते मैंने कई कमरे लेकर शराब का भंडारण कर लिया था. आज मैं इस शराब को बेचने के लिए जा रहा था लेकिन जगह-जगह चेकिंग होने के कारण मैंने किराये की गाड़ी से सारी शराब यहीं झाड़ियो में उतार कर छिपा ली थी की आप लोगों ने पकड़ लिया.

नई दिल्ली/ नोएडाः दिल्ली में एक के साथ एक पेटी शराब फ्री में दुकानदारों द्वारा बेची जा रही थी. इसका लाभ उठाते हुए नोएडा के एक शराब तस्कर द्वारा भारी मात्रा में दिल्ली से शराब खरीदने का काम किया गया, जिसे वह बेचने के लिए टैक्सी में रख कर ले जा रहा था कि इसी दौरान नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेक्टर 168 के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाई गई भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

दिल्ली से शराब खरीदकर नोएडा में भंडारण करने वाले शराब तस्कर को नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया, दिल्ली से शराब लाकर अवैध भंडारण कर बिक्री करने वाले शराब तस्कर के पास से 1008 पव्वे रायल स्टेग, 144 केन बीयर, 21 पेटी रायल स्टेग व 6 पेटी बीयर (करीब 296 लीटर) बरामद किया गया है. थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्त अरूण गुप्ता पुत्र स्व0 दयानन्द प्रसाद निवासी हिन्डन विहार सेक्टर 49 नोएडा को सेक्टर 168 से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेंः पांडव नगर में नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर लड़की से होटल में रेप, आरोपी एक साल तक करता रहा ब्लैकमेल


गैर प्रांत की शराब लाकर भंडारण करने वाले शराब तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब दिल्ली में एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री स्कीम के चलते मैंने कई कमरे लेकर शराब का भंडारण कर लिया था. आज मैं इस शराब को बेचने के लिए जा रहा था लेकिन जगह-जगह चेकिंग होने के कारण मैंने किराये की गाड़ी से सारी शराब यहीं झाड़ियो में उतार कर छिपा ली थी की आप लोगों ने पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.