नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा टू पुलिस ने लोगों की लैप्स पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के P3 गोल चक्कर के पास से की गई है. आरोपी के पास से लैपटॉप, आई कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. आरोपी सुमित पाण्डेय कई मामलों में वांछित है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त अपने साथी जय उर्फ जयवीर के साथ मिलकर लैप्स पोलिसी रिन्यूअल कराने के बहाने पोलिसी धारक से KYC दस्तावेज और 170 रुपये का चैक मांगते हैं. कम रकम होने के कारण पॉलिसी धारक आसानी से चैक उपलब्ध करा देते हैं. साथ ही KYC कराने के बहाने पॉलिसी धारक के आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति लेकर चैक को अपने हस्तलेख में FRIXION पैन से भरते जिसकी स्याही को अगर हम हल्की सी भी आंच के सम्पर्क में आ जाये तो पूरी स्याही उढ जाने के कारण गायब हो जाती है, जिसके बाद अभियुक्त कस्टमर केयर पर आधार व पैन कार्ड की डिटेल्स बताकर खाते का बैलैंस जान लेते है
इसे भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल
उन्होंने बताया कि उस चैक पर खाते में मौजूद रकम के हिसाब से रकम भरकर किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड की छायाप्रति लगाकर चैक का बैंक से नकद भुगतान करा लेते है. रकम एक लाख से नीचे होने के कारण बैंक भी ग्राहक से तस्दीक नहीं करते और भुगतान कर देते हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप