ETV Bharat / city

नोएडा: वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चीजें हुई बरामद - noida police

नोएडा सेक्टर-15 में 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पेशे से पेंटर का काम करता है. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतिका की सोने की चैन, टीवी, स्टेबलाइजर, पर्स में रखे 1500 रुपये बरामद किया है.

one accused arrested in murder of elder woman in noida
एक आरोपी को वृद्ध महिला की हत्या के मामले में किया गया अरेस्ट
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 28 जुलाई को नोएडा सेक्टर-15 में 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के थाना क्षेत्र के सेक्टर-16 के पास पकड़ा गया. आरोपी पेशे से पेंटर का काम करता है, घटना के दिन और उससे 1 दिन पूर्व मृतका द्वारा इसे बुलाया गया था और घर में कुछ जगहों पर पेंट किए जाने की बात कही गई थी.

एक आरोपी को वृद्ध महिला की हत्या के मामले में किया गया अरेस्ट

कीमती सामान लेकर हुआ फरार

घटना के दिन आरोपी द्वारा मृतिका के पर्स से कुछ पैसे निकाले गए, जिसको उन्होंने देखा और विरोध किया तो इसके द्वारा पकड़े जाने के डर से मृतिका का गला घोट कर हत्या कर दी गई और मौके से कुछ कीमती सामान लेकर फरार हो गया था.

धारा 302 के तहत मामला दर्ज


नोएडा के थाना सेक्टर-15 में रहने वाली 70 वर्षीय संतोष की संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसके संबंध में दिल्ली निवासी कुणाल सेन द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच के दौरान सेक्टर में लगे सभी कैमरों की तलाश की, जिसमें पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

ऐसे आरोपी की हुई पहचान

पुलिस ने आरोपी राजेश को सेक्टर-16 के पास सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स के आधार पर पकड़ा और मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पूछताछ की तो पता चला कि वृद्ध महिला की हत्या करने वाला पेंटर राजेश ही है. पेंटर राजेश ने पूछताछ में बताया कि 28 जुलाई को मृतिका द्वारा घर पर बुलाकर पेंट का छुटपुट कार्य बताया गया था और खुद किचन में चली गई. जिसके बाद मृतका के पास से आरोपी ने पर्स से 1500 रुपये निकाल दिए गए. आरोपी ने बताया कि उसने उनका मुंह दबा लिया और बाथरूम में ले जाकर पर्दे से गला घोट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

कई चोरी का सामान हुआ बरामद


वृद्ध महिला की हत्या के खुलासे के संबंध में डीसीपी प्रथम जोन शंकर शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला की हत्या करने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि उनके घर में पेंट करने वाला ही था. जिसके पास से मृतिका की सोने की चैन, टीवी, स्टेबलाइजर, पर्स में रखे 1500 रुपये बरामद हुआ है. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: 28 जुलाई को नोएडा सेक्टर-15 में 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के थाना क्षेत्र के सेक्टर-16 के पास पकड़ा गया. आरोपी पेशे से पेंटर का काम करता है, घटना के दिन और उससे 1 दिन पूर्व मृतका द्वारा इसे बुलाया गया था और घर में कुछ जगहों पर पेंट किए जाने की बात कही गई थी.

एक आरोपी को वृद्ध महिला की हत्या के मामले में किया गया अरेस्ट

कीमती सामान लेकर हुआ फरार

घटना के दिन आरोपी द्वारा मृतिका के पर्स से कुछ पैसे निकाले गए, जिसको उन्होंने देखा और विरोध किया तो इसके द्वारा पकड़े जाने के डर से मृतिका का गला घोट कर हत्या कर दी गई और मौके से कुछ कीमती सामान लेकर फरार हो गया था.

धारा 302 के तहत मामला दर्ज


नोएडा के थाना सेक्टर-15 में रहने वाली 70 वर्षीय संतोष की संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसके संबंध में दिल्ली निवासी कुणाल सेन द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच के दौरान सेक्टर में लगे सभी कैमरों की तलाश की, जिसमें पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

ऐसे आरोपी की हुई पहचान

पुलिस ने आरोपी राजेश को सेक्टर-16 के पास सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स के आधार पर पकड़ा और मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पूछताछ की तो पता चला कि वृद्ध महिला की हत्या करने वाला पेंटर राजेश ही है. पेंटर राजेश ने पूछताछ में बताया कि 28 जुलाई को मृतिका द्वारा घर पर बुलाकर पेंट का छुटपुट कार्य बताया गया था और खुद किचन में चली गई. जिसके बाद मृतका के पास से आरोपी ने पर्स से 1500 रुपये निकाल दिए गए. आरोपी ने बताया कि उसने उनका मुंह दबा लिया और बाथरूम में ले जाकर पर्दे से गला घोट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

कई चोरी का सामान हुआ बरामद


वृद्ध महिला की हत्या के खुलासे के संबंध में डीसीपी प्रथम जोन शंकर शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला की हत्या करने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि उनके घर में पेंट करने वाला ही था. जिसके पास से मृतिका की सोने की चैन, टीवी, स्टेबलाइजर, पर्स में रखे 1500 रुपये बरामद हुआ है. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.