नई दिल्ली/नोएडा: हर तरफ जहां कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लोग डरे हुए हैं. वहीं नोएडा में वीमेन्स डे के मौके पर फिल्मी स्टार अमीषा पटेल समेत हज़ारों लोगों ने बिना मास्क के सड़को पर दौड़कर मैसेज दिया कि कोरोना से डरने की नही लड़ने की जरूरत है.
नोएडा के सेक्टर 108 स्थित यथार्थ अस्पताल की तरफ से वॉक फ़ॉर वीमेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस वॉक में फिल्म स्टार अमीषा पटेल के साथ-साथ शहर के 1000 से अधिक महिला और पुरुषों ने भाग लिया.
वीमेन डे- वुमेन फॉर वॉक
नोएडा की सड़को पर वॉक कर रही महिलाओं ने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ यह भी संदेश दिया कि कोरोना बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है. वुमेन फॉर वॉक का शुभारंभ फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने बैलून उड़ा कर किया. वीमेन फ़ॉर वॉक में हिस्सा लेने पहुची फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने महिलाओं से उनके सम्मान, उनके हकों को सुरक्षित रखने की अपील की.
कोरोना के प्रति जागरूकता
पूरे कार्यक्रम में अमीषा पटेल सहित डॉक्टर और स्थानीय निवासियों ने कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक किया. वही वॉक कर रहे लोगों ने भी कोरोना से लड़ने का हौसला दिखाते हुए वॉक में बिना मास्क के भाग लिया.