नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक सोसायटी में रहने वाले डॉक्टर दंपति द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है प्रॉपर्टी विवाद के चलते काफी लंबे समय से दंपत्ति तनाव में चल रहे थे. कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट में दंपति ने कई खुलासे किये हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा के पॉश इलाके में चाकू से गोदकर टेलर की हत्या
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में रहने वाले डॉक्टर दंपति सत्येंद्र सिंह निझावन और उनकी पत्नी जसवंत कौर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. जिनकी उम्र क्रमश: 58 वर्ष और 56 वर्ष थी. मृतक दंपति के बेटे डॉक्टर तरनप्रीत सिंह निझावन उर्फ तनु ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही की और फील्ड यूनिट को बुलाया. मृतकों के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा से कार लूटकर भाग रहे बदमाश को आगरा पुलिस ने दबोचा, एक सिपाही जख्मी
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में और सुसाइड नोट देखकर ज्ञात हुआ है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते दंपत्ति द्वारा यह कदम उठाया गया है. वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि दोनों ही काफी समय से परेशान चल रहे थे. सुसाइड नोट में कई खुलासे और कई नाम उजागर हुए हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. सुसाइड करने वाले दंपति दिल्ली के कीर्ति नगर में रह रहे थे और अगस्त माह में ग्रेटर नोएडा में आकर शिफ्ट हुए थे .मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप