नई दिल्ली/नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में शनिवार को गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि 24 घंटे के अंदर 213 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 476 रही. अब तक जिले में कोरोना से ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर जाने वालों की संख्या देखी जाए तो 56457 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना: 31 मार्च के बाद सबसे कम केस, 17 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत
24 घंटे के अंदर जिले में मौत का आंकड़ा देखा जाए तो महज तीन रहा, पर अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 414 पहुंच गई है. जिले के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी कोरोना वायरस से ग्रसित इलाज कराने वालों की संख्या 4626 है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संबंधी दवाइयां बेचने वालों को डिस्प्ले करनी होगी स्टॉक और रेट की जानकारी
गौतम बुद्ध नगर जिले में दिन-प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की घटती संख्या और मौत के आंकड़े में आई कमी के संबंध में जिले के कोविड के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि सभी अधिकारियों और विभागों द्वारा युद्धस्तर पर कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए काम किया जा रहा है .
सैनिटाइजेशन करने का काम तेजी से किया जा रहा
गांव से लेकर शहर तक सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन करने का काम तेजी से किया जा रहा है. जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और मौत के आंकड़े में कमी आई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से बंद हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम केजरीवाल की केंद्र से 4 मांग