नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में ई-चालान की शिकायत को लेकर लोगों को एसपी ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे. लगातार ई-चालान की शिकायत को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक वेबसाइट लांच की है. जिसमें ऑनलाइन शिकायत करने पर ई-चालान संबंधित शिकायतों को दूर किया जाएगा. चालान की शिकायत को 48 घंटे के अंदर निस्तारण किया जाएगा.
ऑनलाइन करे शिकायत दर्ज
एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि शिकायत 2 तरीके से की जा सकती है. सेक्टर 14ए में बने एसपी ट्रैफिक ऑफिस में जाकर शिकायत की जा सकती है. दूसरा वेबसाइट के माध्यम से शिकायत की जा सकती है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि समस्या का निस्तारण 48 घंटे के अंदर किया जाता है. लगातार ट्विटर, सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है.
'ऐसे करें शिकायत'
ई-चालान गलत है तो लिंक https://trafficpolicenoida.in क्लिक करें इसके बाद की चालान ट्रेफिक मैनेजमेंट का पेज खुलेगा. दाहिनी तरफ होम पेज पर शिकायत का विकल्प है इस पर क्लिक कर कर अपनी शिकायत कर सकते हैं.
बता दें गौतम बुध नगर जिले में ही चालान शुरू होने के बाद से लगातार लोगों को गलत चालान की शिकायत थी, ऐसे में एक कॉमन पोर्टल लॉन्च किया गया है ताकि लोगों को e-challan संबंधी शिकायतों के लिए एसपी ट्रेफिक ऑफिस के चक्कर न काटने पड़ें.