ETV Bharat / city

Noida Twin Tower Demolition: 20 अगस्त को फाइनल विजिट के बाद होगा ब्लास्ट

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:35 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावर एपेक्स-सियान को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे गिराया जायेगा. दो अगस्त से इमारत में बनाये गये 10 हजार सुराखाें में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

नोएडा
नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावर एपेक्स-सियान को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे गिराया जायेगा. दो अगस्त से इमारत में बनाये गये 10 हजार सुराखाें में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा. ब्लास्ट के दौरान सिर्फ पांच लोग ही मौजूद रहेंगे.

मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण में सीईओ की अध्यक्षता में फाइनल बैठक हुई, जिसमें ध्वस्तीकरण के संबंध में मे. एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.
कंपने के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि इमारत के 11 प्राइमरी और सात सेकंडरी तलों पर पिलर्स में होल कर दिए गए हैं. नौ पिलर शेष हैं जिनमें रैपिंग काम तीन दिनों में पूरा हो जाएगा. एमराल्ड और एटीएस के टावरों को धूल से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर किया जाएगा.


इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा. यहां पुलिस की तैनाती रहेगी साथ अंदर जाने में सख्ती बरती जाएगी. 20 अगस्त तक विस्फोटक लगा दिया जाएगा. 20 अगस्त की शाम को फाइनल विजिट होगी. विस्फोटक लाने के लिए पुलिस से दो दिन में एनओसी मिल जाएगा. विस्फोटक पर निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुपरटेक में दोनों टावरों के अलावा 14 टावर और उसके साथ एटीएस में टावर है. ब्लास्ट के दिन यानी 21 अगस्त को ब्लास्ट से तीन घंटे पहले ही सभी टावरों के फ्लैटों में रहने वाले 2600 लोगों को बाहर कर दिया जाएगा. ब्लास्ट के दो घंटे बाद वे अपने फ्लैट में जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा के डीएलएफ मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम

सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि सभी पहलुओं तथा दोनों रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं पर विचार-विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिये गया है. सुपरटेक सीबीआरआई से एक्सपर्ट ओपिनियन प्राप्त करे और यदि सीबीआरआई क्रिटिकल जोन में स्ट्रक्चलर आडिट के लिए कहती है तो तत्काल एक एजेंसी हायर कर स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए.

नई दिल्ली/नोएडा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावर एपेक्स-सियान को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे गिराया जायेगा. दो अगस्त से इमारत में बनाये गये 10 हजार सुराखाें में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा. ब्लास्ट के दौरान सिर्फ पांच लोग ही मौजूद रहेंगे.

मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण में सीईओ की अध्यक्षता में फाइनल बैठक हुई, जिसमें ध्वस्तीकरण के संबंध में मे. एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.
कंपने के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि इमारत के 11 प्राइमरी और सात सेकंडरी तलों पर पिलर्स में होल कर दिए गए हैं. नौ पिलर शेष हैं जिनमें रैपिंग काम तीन दिनों में पूरा हो जाएगा. एमराल्ड और एटीएस के टावरों को धूल से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर किया जाएगा.


इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा. यहां पुलिस की तैनाती रहेगी साथ अंदर जाने में सख्ती बरती जाएगी. 20 अगस्त तक विस्फोटक लगा दिया जाएगा. 20 अगस्त की शाम को फाइनल विजिट होगी. विस्फोटक लाने के लिए पुलिस से दो दिन में एनओसी मिल जाएगा. विस्फोटक पर निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुपरटेक में दोनों टावरों के अलावा 14 टावर और उसके साथ एटीएस में टावर है. ब्लास्ट के दिन यानी 21 अगस्त को ब्लास्ट से तीन घंटे पहले ही सभी टावरों के फ्लैटों में रहने वाले 2600 लोगों को बाहर कर दिया जाएगा. ब्लास्ट के दो घंटे बाद वे अपने फ्लैट में जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा के डीएलएफ मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम

सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि सभी पहलुओं तथा दोनों रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं पर विचार-विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिये गया है. सुपरटेक सीबीआरआई से एक्सपर्ट ओपिनियन प्राप्त करे और यदि सीबीआरआई क्रिटिकल जोन में स्ट्रक्चलर आडिट के लिए कहती है तो तत्काल एक एजेंसी हायर कर स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.