नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडावासियों के लिए खुशखबरी है. खुशखबरी यह है कि कल से नोएडा स्टेडियम खुल जाएगा. साथ ही बता दें कि स्टेडियम एंट्री के लिए नोएडा प्राधिकरण ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं. सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक नोएडा स्टेडियम खुलेगा. स्टेडियम में एंट्री के वक्त आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य रहेगा. साथ ही विजिटर्स, मेंबर्स, खिलाड़ी और ट्रेनर को मास्क पहनना भी जरूरी होगा.
ये हैं गाइडलाइन्स
- नोएडा अथॉरिटी में आने वाले लोगों के पास मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
- नोएडा स्टेडियम में प्रवेश से पहले फेस मास्क लगाना अनिवार्य
- नोएडा स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों को अपने निजी बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस रैकेट और आवश्यक उपकरण लाना अनिवार्य
- उपकरणों को सैनिटाइज और पानी की व्यवस्था खिलाड़ियों को खुद करनी होगी
4 महीने बाद खुला स्टेडियम
बता दें 15 मार्च को नोएडा स्टेडियम कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था. ऐसे में शहरवासियों ने प्राधिकरण से लगातार अपील की थी कि स्टेडियम को खोला जाए. इसके बाद तकरीबन 4 महीने बाद नोएडा प्राधिकरण ने स्टेडियम खोलने का निर्णय लिया और सख्त गाइडलाइंस भी जारी कीं. स्टेडियम की टाइमिंग सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक रहेगी.