ETV Bharat / city

नोएडा: श्रीजी गौ-सदन खिला रहा है बेजुबानों को चारा - सेक्टर-94 श्रीजी गौ सदन नोएडा

गौ सदन के कर्मचारी ने बताया कि बेसहारा जानवरों को तो खिलाया ही जा रहा है बल्कि कुछ जगहों से लोग फोन कर अपने जानवरों के लिए चारे की मांग करते हैं और उन्हें भी चारा देने का काम किया जाता है. चारा देने का काम लॉकडाउन लगने के साथ ही शुरू किया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा.

Noida: Shreeji Sadan is feeding cows
नोएडा सेक्टर 95 का श्रीजी गौसदन दे रहा बेजुबानों को चारा
author img

By

Published : May 16, 2020, 7:05 PM IST

Updated : May 16, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन ने गरीबों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की भी कमर तोड़ कर रख दी है. गरीबों को तो प्रशासन सहित बहुत से समाजसेवी खाना मुहैया करवा रहे हैं, लेकिन बेजुबान जानवर अपनी भूख की तड़प कैसे बताएं. नोएडा में बेजुबान बेसहारा जानवर सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं.

नोएडा सेक्टर 95 का श्रीजी गौसदन

'अब तक खिला चुके 15 क्विंटल चारा'

ऐसे बहुत चंंद लोग और संस्थाएं हैं जो इस दौरान भी इन बेजुबानों के लिए चारे का इंतजाम कर रही है. ऐसी मदद करने वाली संस्था है श्रीजी गौ सदन. यह गौ सदन लॉकडाउन के पहले दिन से अब तक 15 क्विंटल हरा चारा नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में बेसहारा जानवरों के लिए उपलब्ध करवा चुका है.

लॉकडाउन के पहले दिन बांट रहे चारा

गौ सदन के कर्मचारी ने बताया कि बेसहारा जानवरों को तो खिलाया ही जा रहा है बल्कि कुछ जगहों से लोग फोन कर अपने जानवरों के लिए चारे की मांग करते हैं और उन्हें भी चारा देने का काम किया जाता है. चारा देने का काम लॉकडाउन लगने के साथ ही शुरू किया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन ने गरीबों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की भी कमर तोड़ कर रख दी है. गरीबों को तो प्रशासन सहित बहुत से समाजसेवी खाना मुहैया करवा रहे हैं, लेकिन बेजुबान जानवर अपनी भूख की तड़प कैसे बताएं. नोएडा में बेजुबान बेसहारा जानवर सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं.

नोएडा सेक्टर 95 का श्रीजी गौसदन

'अब तक खिला चुके 15 क्विंटल चारा'

ऐसे बहुत चंंद लोग और संस्थाएं हैं जो इस दौरान भी इन बेजुबानों के लिए चारे का इंतजाम कर रही है. ऐसी मदद करने वाली संस्था है श्रीजी गौ सदन. यह गौ सदन लॉकडाउन के पहले दिन से अब तक 15 क्विंटल हरा चारा नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में बेसहारा जानवरों के लिए उपलब्ध करवा चुका है.

लॉकडाउन के पहले दिन बांट रहे चारा

गौ सदन के कर्मचारी ने बताया कि बेसहारा जानवरों को तो खिलाया ही जा रहा है बल्कि कुछ जगहों से लोग फोन कर अपने जानवरों के लिए चारे की मांग करते हैं और उन्हें भी चारा देने का काम किया जाता है. चारा देने का काम लॉकडाउन लगने के साथ ही शुरू किया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : May 16, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.