नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर सघन रूप से चेकिंग करने में लगी हुई है. इसी बीच नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने क्षेत्र के मोरना के पास एक बाइक सवार को रोका और उसकी जांच की तो उसके पास चोरी की बाइक पाई गई. बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है.
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान चैकिंग में एक अभियुक्त को मोरना बस स्टैंड से सिटी सेंटर की तरफ आने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से चोरी की गई एक फर्जी नंबर वाली हीरो होंडा स्पलैंडर बाइक बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी का नाम राजेपाल है. चोर के खिलाफ मुकदमा थाना फेस-3 में दर्ज किया गया है.
शातिर किस्म का चोर है पकड़ा गया आरोपी
चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले आरोपी के संबंध में थाना सेक्टर 24 के प्रभारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है. जो बाइक उसके पास से बरामद हुई है, वह थाना फेस थर्ड से चोरी की गई है. आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है.