ETV Bharat / city

दो साल बाद नोएडा के मूर्तिकारों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट - life of sculptors of Noida

कोरोना के 2 साल बाद फिर से नोएडा के मूर्तिकारों (sculptors of Noida) में खुशी का माहौल है. इस बार कोरोना महामारी का असर कम होने के चलते उन्हें मूर्ति बनाने के काफी आर्डर आ रहे हैं. इसके चलते उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी देखी जा सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते नवरात्र व अन्य त्योहारों पर बनने वाली मूर्तियां नहीं बना पाने वाले मूर्तिकारों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. इस बार कोरोना महामारी का असर कम होने के चलते उन्हें मूर्ति बनाने का मौका मिला और ऑर्डर भी मिल रहे हैं. इसके चलते उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी देखी जा सकती है.


नोएडा के सेक्टर 20 में मूर्ति बनाने वाले (sculptors of Noida) प्रणव मंडल का कहना है कि हम उतनी ही मूर्तियां बनाते हैं, जितना ऑर्डर मिलता है. इस बार ठीक-ठाक मूर्ति बनाने का ऑर्डर मिला है. प्रणव ने बताया कि एक मूर्ति को बनाने में कम से कम 10 से 12 दिन लग जाते हैं. कम समय में अधिक मूर्ति बनाने के चलते अत्यधिक आर्डर लोगों से नहीं लिए जाते हैं. ज्यादा आर्डर लेने से मूर्तियों पर की गई कारीगरी बेहतर नहीं हो पाती है.

नोएडा के मूर्तिकार

ये भी पढ़ें: गार्गी कॉलेज: जलवायु परिवर्तन, जैव ईंधन पर रहा इंडिया ब्राजील युवा शिखर सम्मेलन

प्रणव मंडल ने बताया कि सभी मूर्तियां कच्चे रूप में तैयार हो गई है. अब उन्हें कलर और अन्य रूप देने की जरूरत है. इसे पूरा करने के लिए दिन रात का समय लगाना पड़ता है. एक आदमी को एक मूर्ति पूरा करने में काफी लंबा समय लगाता है. तब जाकर एक बेहतरीन और खूबसूरत मूर्ति बनकर तैयार होती है.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो भी कर्ज लिए गए हैं, उन्हें अब वो और मूर्तियों को बनाकर उनसे हुई आमदनी से पूरा करेंगे. उम्मीद है कि आने वाले अन्य त्योहारों में भी और अधिक मूर्तियों के बनाने का आर्डर मिल जाए, जिससे हम अपनी आर्थिक स्थिति का पटरी पर ला सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते नवरात्र व अन्य त्योहारों पर बनने वाली मूर्तियां नहीं बना पाने वाले मूर्तिकारों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. इस बार कोरोना महामारी का असर कम होने के चलते उन्हें मूर्ति बनाने का मौका मिला और ऑर्डर भी मिल रहे हैं. इसके चलते उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी देखी जा सकती है.


नोएडा के सेक्टर 20 में मूर्ति बनाने वाले (sculptors of Noida) प्रणव मंडल का कहना है कि हम उतनी ही मूर्तियां बनाते हैं, जितना ऑर्डर मिलता है. इस बार ठीक-ठाक मूर्ति बनाने का ऑर्डर मिला है. प्रणव ने बताया कि एक मूर्ति को बनाने में कम से कम 10 से 12 दिन लग जाते हैं. कम समय में अधिक मूर्ति बनाने के चलते अत्यधिक आर्डर लोगों से नहीं लिए जाते हैं. ज्यादा आर्डर लेने से मूर्तियों पर की गई कारीगरी बेहतर नहीं हो पाती है.

नोएडा के मूर्तिकार

ये भी पढ़ें: गार्गी कॉलेज: जलवायु परिवर्तन, जैव ईंधन पर रहा इंडिया ब्राजील युवा शिखर सम्मेलन

प्रणव मंडल ने बताया कि सभी मूर्तियां कच्चे रूप में तैयार हो गई है. अब उन्हें कलर और अन्य रूप देने की जरूरत है. इसे पूरा करने के लिए दिन रात का समय लगाना पड़ता है. एक आदमी को एक मूर्ति पूरा करने में काफी लंबा समय लगाता है. तब जाकर एक बेहतरीन और खूबसूरत मूर्ति बनकर तैयार होती है.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो भी कर्ज लिए गए हैं, उन्हें अब वो और मूर्तियों को बनाकर उनसे हुई आमदनी से पूरा करेंगे. उम्मीद है कि आने वाले अन्य त्योहारों में भी और अधिक मूर्तियों के बनाने का आर्डर मिल जाए, जिससे हम अपनी आर्थिक स्थिति का पटरी पर ला सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.