ETV Bharat / city

नोएडा में नियम तोड़ने वाली स्कूल बसों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त, भेजा नोटिस - नोएडा परिवहन विभाग की खबरें

नोएडा में निजी स्कूलों की लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं. स्कूल बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस के सड़कों पर चल रही 295 स्कूली बसों को नोटिस भेजा है.

noida update news
नोएडा में स्कूल बसों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में परिवहन विभाग की तरफ से नियमों का उल्लंघन करने के मामले में स्कूल बस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. फिटनेस सहित अन्य मानकों का पालन न करने वाली बसों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. ये बस अगर सड़क पर चलती हुई मिली, तो परिवहन विभाग परमिट रद्द करने की कार्रवाई करेगा.

बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने बस संचालकों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू किया है. एआरटीओ प्रशासन डॉ. शियाराम वर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा व सड़क संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने कार्रवाई की है. बस संचालकों को नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद संचालकों ने बसों की फिटनेस नहीं कराई है. इस पर बसों को ब्लैक लिस्ट किया गया है.

नोएडा में स्कूल बसों पर कार्रवाई
ARTO नोएडा का कहना कि जनपद में 1421 स्कूल बस पंजीकृत हैं. परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस के सड़कों पर चल रही 295 स्कूली बसों को नोटिस भेजा है. पिछले एक सप्ताह में 20 स्कूल के दो दर्जन से अधिक का चालन कर उनको सीज करने की कार्रवाई एआरटीईओ की तरफ से की गई है. एआरटीईओ ने छह लोगों की टीम गठित की है, जो शहर में बिना फिटनेस के चल रही स्कूल बसों पर कार्रवाई कर रही है. एआरटीओ प्रशासन डॉ. शियाराम वर्मा ने बताया कि बस संचालकों को दो-तीन बार नोटिस जारी किया गया है. अब ब्लैक लिस्ट बस सड़क पर मिलने पर परमिट रद्द की कार्रवाई की जाएगी.
noida update news
नोएडा में स्कूल बसों पर कार्रवाई

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में परिवहन विभाग की तरफ से नियमों का उल्लंघन करने के मामले में स्कूल बस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. फिटनेस सहित अन्य मानकों का पालन न करने वाली बसों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. ये बस अगर सड़क पर चलती हुई मिली, तो परिवहन विभाग परमिट रद्द करने की कार्रवाई करेगा.

बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने बस संचालकों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू किया है. एआरटीओ प्रशासन डॉ. शियाराम वर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा व सड़क संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने कार्रवाई की है. बस संचालकों को नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद संचालकों ने बसों की फिटनेस नहीं कराई है. इस पर बसों को ब्लैक लिस्ट किया गया है.

नोएडा में स्कूल बसों पर कार्रवाई
ARTO नोएडा का कहना कि जनपद में 1421 स्कूल बस पंजीकृत हैं. परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस के सड़कों पर चल रही 295 स्कूली बसों को नोटिस भेजा है. पिछले एक सप्ताह में 20 स्कूल के दो दर्जन से अधिक का चालन कर उनको सीज करने की कार्रवाई एआरटीईओ की तरफ से की गई है. एआरटीईओ ने छह लोगों की टीम गठित की है, जो शहर में बिना फिटनेस के चल रही स्कूल बसों पर कार्रवाई कर रही है. एआरटीओ प्रशासन डॉ. शियाराम वर्मा ने बताया कि बस संचालकों को दो-तीन बार नोटिस जारी किया गया है. अब ब्लैक लिस्ट बस सड़क पर मिलने पर परमिट रद्द की कार्रवाई की जाएगी.
noida update news
नोएडा में स्कूल बसों पर कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.