नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक ऐसी डकैती का खुलासा किया है, जिसमें 10 बदमाशों द्वारा पहले रेकी की गई, उसके बाद वारदात को दिया गया. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 55 का है. यहां 10 बदमाशों ने घर के अंदर बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
नोएडा पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी छह बदमाश फरार बताए जा रहे हैं. बदमाशों ने RSS के पदाधिकारी के साथ 10 से 12 घरों को चिह्नित किया था. रेकी के दौरान उन्हें RSS पदाधिकारी का घर सुरक्षित मिला और वहां वारदात को अंजाम दिया गया. घर के अंदर बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने 150 CCTV कैमरे, सर्विलांस समेत पांच टीमें बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से डकैती के दौरान ले जाई गई नगदी, ज्वैलरी, तमंचा, कारतूस और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया.
ये घटना 27 जुलाई की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि चौकीदार का बेटा विशाल जो पीड़ित का पड़ोसी है. विशाल को घर के सभी लोगों के बारे में जानकारी थी कि कौन कितने बजे घर पर रहता है या घर से बाहर जाता है. घटना की योजना घटना, रैकी और घटना करने में कुल 10 लोग शामिल थे. विशाल, नितिन, सचिन, रोहित, कुशाल और गौतम घटना की योजना व रेकी में और विक्रम, मोनू, विष्णु और हर्षित घर के अंदर घटना करने में शामिल थे. विष्णु जो खोड़ा में बिरयानी की दुकान लगाता है. उसी की दुकान पर अन्य आरोपी बिरयानी खाने जाते थे. वहीं आपस में इनकी जान पहचान हुई थी.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: कासना मार्केट में मोबाइल की दुकान से चोरी, वारदात CCTV में कैद
घटना के दिन आरोपी घर के बाहर रैकी कर रहे थे. विशाल लगातार घर के लोगों की एक्टिविटी देखकर अन्य आरोपियों को अपडेट करता रहता था. जैसे ही घर के लोग किसी काम से बाहर निकले तत्काल विशाल ने यह सूचना दूसरे आरोपियों को दी. जो पहले ही आस-पास मौजूद थे. उसी समय घर के मेन गेट व अंदर का दरवाजा खुला होने के कारण चार अभियुक्त घर के अंदर घुस गए. घटना को अंजाम दिया गया. रैकी में प्रयोग की गई स्कूटी को दिल्ली से चोरी कर लाया गया.
नोएडा के DCP राजेश यस ने बताया कि डकैती की वारदात का खुलासा करने के लिए पांच टीमें गठित की गई थीं. पहली टीम CCTV, दूसरी टीम इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, तीसरी टीम अपराधियों से पूछताछ, चौथी टीम लोकल इंटेलीजेंस और पांचवीं टीम पीड़ित परिजनों से समन्वय स्थापित करने का काम कर रही थी.
ये भी पढ़ें- नोएडा: चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने की कंपनी में काम करता है. जबकि नितिन खोड़ा में चाय की ठेली लगाता है. विष्णु खोड़ा में बिरयानी की ठेली लगाता है. विक्रम ऑटो चलाता है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि हर्षित, मोनू और गौतम इससे पहले गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा आदि से चोरी लूट में जेल जा चुके हैं. इनके द्वारा अभी गाजियाबाद में ज्वेलरी लूट की घटना किया गया था. जिसमें पैरोल पर बाहर चल रहे थे. सभी आरोपियों की उम्र 21 वर्ष से 26 वर्ष के बीच में है. सभी के नशा व शराब हुक्का व पार्टियों मैं खर्च व निजी शौक को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी. इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इन्होंने इस घटना को किया है.
आरोपियों ने यह भी बताया कि मोनू जो अपने ग्रुप में बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. अपने साथी हर्षित, गौतम आदि के साथ मिलकर मोटा पैसा लेकर लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है. इस घटना में भी इनके द्वारा लगभग 30 प्रतिशत अलग से पैसा मांगा गया था. डकैती मामले में 82500 रुपये नगद, सोना, पीतल, चांदी की ज्वेलरी, मोबाइल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.