ETV Bharat / city

नोएडा: UPPCB ने तैयार किया 'विंटर एक्शन प्लान', कसी कमर

एक बार फिर से आबोहवा खराब होते देख नोएडा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. साथ ही सभी संबंधित विभागों से बोर्ड संपर्क में बना है.

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 12:34 PM IST

Noida Pollution Control Board has prepared the Winter Action Plan
नोएडा: UPPCB ने तैयार किया 'विंटर एक्शन प्लान', कसी कमर

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना मानव जीवन के लिए काल की तरह है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से काफी लाभदायक रहा है. अनलॉक-4 में इंडस्ट्री, फैक्ट्री, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित मुख्य प्रतिष्ठान खुल गए. ऐसे में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. लॉकडाउन के दौरान एक्यूआई ग्रीन ज़ोन में पहुंच गया और हवा की सेहत में काफी सुधार आया लेकिन एक बार फिर से आबोहवा खराब होते देख नोएडा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर और सभी संबंधित विभागों से संपर्क में है.

UPPCB ने तैयार किया विंटर एक्शन प्लान
विंटर एक्शन प्लान
  • एसटीपी के पानी से ज़्यादा स्प्रिंकिंग और डस्ट प्रोन सड़कों पर वीकली नाइट वाशिंग की जाएगी.
  • खुले में इकट्ठा हुए कूड़े की जगह को चिन्हित कर उठाया जाएगा, ताकि आने वाली सर्दियों में कूड़े को जलाए नहीं.
  • सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर एन्टी स्मॉग गन रखना अनिवार्य किया गया.
  • ट्रैफिक कंजेस्शन प्वाइंट को चिन्हित किया जाएगा. (ट्रैफिक विभाग की मदद से)
  • 10 साल से ज़्यादा डीजल और 15 साल से ज़्यादा पेट्रोल वाहनों को चिन्हित कर सीज़ किया जाएगा
  • 375 किलोमीटर की सड़क को डस्ट फ्री ज़ोन (नोएडा प्राधिकरण)
    Noida Pollution Control Board has prepared the Winter Action Plan
    एयर क्वालिटी इंडेक्स




    नोएडा एयर क्वालिटी इंडेक्स
  • सेक्टर 62 - 143 एक्यूआई
  • सेक्टर 125- 153 एक्यूआई
  • सेक्टर 1- 137 एक्यूआई
  • सेक्टर 116- 123 एक्यूआई

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना मानव जीवन के लिए काल की तरह है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से काफी लाभदायक रहा है. अनलॉक-4 में इंडस्ट्री, फैक्ट्री, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित मुख्य प्रतिष्ठान खुल गए. ऐसे में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. लॉकडाउन के दौरान एक्यूआई ग्रीन ज़ोन में पहुंच गया और हवा की सेहत में काफी सुधार आया लेकिन एक बार फिर से आबोहवा खराब होते देख नोएडा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर और सभी संबंधित विभागों से संपर्क में है.

UPPCB ने तैयार किया विंटर एक्शन प्लान
विंटर एक्शन प्लान
  • एसटीपी के पानी से ज़्यादा स्प्रिंकिंग और डस्ट प्रोन सड़कों पर वीकली नाइट वाशिंग की जाएगी.
  • खुले में इकट्ठा हुए कूड़े की जगह को चिन्हित कर उठाया जाएगा, ताकि आने वाली सर्दियों में कूड़े को जलाए नहीं.
  • सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर एन्टी स्मॉग गन रखना अनिवार्य किया गया.
  • ट्रैफिक कंजेस्शन प्वाइंट को चिन्हित किया जाएगा. (ट्रैफिक विभाग की मदद से)
  • 10 साल से ज़्यादा डीजल और 15 साल से ज़्यादा पेट्रोल वाहनों को चिन्हित कर सीज़ किया जाएगा
  • 375 किलोमीटर की सड़क को डस्ट फ्री ज़ोन (नोएडा प्राधिकरण)
    Noida Pollution Control Board has prepared the Winter Action Plan
    एयर क्वालिटी इंडेक्स




    नोएडा एयर क्वालिटी इंडेक्स
  • सेक्टर 62 - 143 एक्यूआई
  • सेक्टर 125- 153 एक्यूआई
  • सेक्टर 1- 137 एक्यूआई
  • सेक्टर 116- 123 एक्यूआई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.