नई दिल्ली/नोएडा: अपराधियों को चोरी का पाठ पढ़ाने वाली क्या खुद भी चोर बन सकती है. ऐसे ही सवाल का जवाब नोएडा के एक्सप्रेस चौकी पर तैनात पीसीआर में बैठे पुलिस कर्मियों से सामने आया. यहां पर एक डेयरी से दूध की थैली चोरी करते हुए पुलिस कर्मी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो लोगों के बीच वायरल भी हो रहा है.
पुलिस की हरकत पर उठे सवाल
जिले में अभी कमिश्नरी लागू हुए 10 दिन भी नहीं हुए कि नोएडा पुलिस की इस हरकत ने खाकी पर सवाल उठा कर रख दिये है.
गश्त लगाते-लगाते किया दूध पर हाथ साफ
पीसीआर पर तैनात कर्मचारी गश्त देने निकले थे, इसी दौरान उन्हें डेयरी के बाहर दूध के कैरेट नजर आए जिस पर मौका देख उन्होंने हाथ साफ कर दिया. वे दोनों मौके से दो दूध की थैली लिए निकल गए.
सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
पुलिसकर्मियों के दूध की थैली चोरी करने की वारदात डेरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिसकर्मियों ने अपने इस कृत्य को करने से पहले ये नहीं देखा कि उनकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो रही है.
'चाय बनाने के लिए लिया था दूध'
पीसीआर पर तैनात रात के पुलिसकर्मियों से इस संबंध में बात नहीं हो पाई. वहीं दिन में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि चाय बनाने के लिए दूध लिया गया था और मामला डेयरी संचालक से बात कर समाप्त हो गया है.