ETV Bharat / city

नोएडा में खाकी वाले ही बने 'दूध चोर', CCTV में कैद हुई पुलिसकर्मी की चोरी! - latest noida news

नोएडा के एक्सप्रेस चौकी पर तैनात पीसीआर में बैठे पुलिस कर्मी ही डेयरी से दूध की थैली चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए. वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रही है जिसके चलते नोएडा पुलिस पर कई सवाल उठे.

noida policemen steal milk when they were patrolling
खाकी वाले ही बनें दूध चोर
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अपराधियों को चोरी का पाठ पढ़ाने वाली क्या खुद भी चोर बन सकती है. ऐसे ही सवाल का जवाब नोएडा के एक्सप्रेस चौकी पर तैनात पीसीआर में बैठे पुलिस कर्मियों से सामने आया. यहां पर एक डेयरी से दूध की थैली चोरी करते हुए पुलिस कर्मी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो लोगों के बीच वायरल भी हो रहा है.

खाकी वाले ही बनें 'दूध चोर'

पुलिस की हरकत पर उठे सवाल
जिले में अभी कमिश्नरी लागू हुए 10 दिन भी नहीं हुए कि नोएडा पुलिस की इस हरकत ने खाकी पर सवाल उठा कर रख दिये है.

गश्त लगाते-लगाते किया दूध पर हाथ साफ
पीसीआर पर तैनात कर्मचारी गश्त देने निकले थे, इसी दौरान उन्हें डेयरी के बाहर दूध के कैरेट नजर आए जिस पर मौका देख उन्होंने हाथ साफ कर दिया. वे दोनों मौके से दो दूध की थैली लिए निकल गए.

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
पुलिसकर्मियों के दूध की थैली चोरी करने की वारदात डेरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिसकर्मियों ने अपने इस कृत्य को करने से पहले ये नहीं देखा कि उनकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो रही है.

'चाय बनाने के लिए लिया था दूध'
पीसीआर पर तैनात रात के पुलिसकर्मियों से इस संबंध में बात नहीं हो पाई. वहीं दिन में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि चाय बनाने के लिए दूध लिया गया था और मामला डेयरी संचालक से बात कर समाप्त हो गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: अपराधियों को चोरी का पाठ पढ़ाने वाली क्या खुद भी चोर बन सकती है. ऐसे ही सवाल का जवाब नोएडा के एक्सप्रेस चौकी पर तैनात पीसीआर में बैठे पुलिस कर्मियों से सामने आया. यहां पर एक डेयरी से दूध की थैली चोरी करते हुए पुलिस कर्मी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो लोगों के बीच वायरल भी हो रहा है.

खाकी वाले ही बनें 'दूध चोर'

पुलिस की हरकत पर उठे सवाल
जिले में अभी कमिश्नरी लागू हुए 10 दिन भी नहीं हुए कि नोएडा पुलिस की इस हरकत ने खाकी पर सवाल उठा कर रख दिये है.

गश्त लगाते-लगाते किया दूध पर हाथ साफ
पीसीआर पर तैनात कर्मचारी गश्त देने निकले थे, इसी दौरान उन्हें डेयरी के बाहर दूध के कैरेट नजर आए जिस पर मौका देख उन्होंने हाथ साफ कर दिया. वे दोनों मौके से दो दूध की थैली लिए निकल गए.

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
पुलिसकर्मियों के दूध की थैली चोरी करने की वारदात डेरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिसकर्मियों ने अपने इस कृत्य को करने से पहले ये नहीं देखा कि उनकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो रही है.

'चाय बनाने के लिए लिया था दूध'
पीसीआर पर तैनात रात के पुलिसकर्मियों से इस संबंध में बात नहीं हो पाई. वहीं दिन में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि चाय बनाने के लिए दूध लिया गया था और मामला डेयरी संचालक से बात कर समाप्त हो गया है.

Intro:नोएडा---
अपराधियों को न करने और सुधरने का पाठ पढ़ाने वाली नोएडा की पुलिस उस समय सवालों के घेरे में आ गई जब नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के गेझा में एक डेयरी से दूध की थैली चोरी करते हुए पुलिस कर्मी का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने लगा ।
जिले में अभी कमिश्नरी लागू हुए 10 दिन भी नहीं हुए कि नोएडा पुलिस की इस हरकत ने खाकी पर सवाल उठा कर रख दिया है ।अब देखना होगा कि इस संबंध में आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।Body:पुलिस की चोरी
नोएडा के एक्सप्रेस चौकी गेझा पर तैनात पीसीआर 52 में बैठे पुलिस कर्मियों ने तड़की ही एक दूध की डेयरी से दूध की थैली चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए।
मामला नोएडा के फेस 2 थाना क्षेत्र के गेझा गांव का है।
पीसीआर 52 पर तैनात कर्मचारी गश्त देने निकले इसी दौरान उन्हे डेयरी के बाहर दूध के कैरेट रखे हुए दिखाई दिए। जिस पर मौका देख उन्होंने हाथ साफ कर दिया और मौके से दो दूध की थैली लिए और वहां से चलते बने।
सीसीटीवी में कैद
पीसीआर के पुलिसकर्मियों द्वारा दूध की थैली चोरी करने की वारदात डेरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।पुलिस कर्मियों ने अपने इस कृत्य को करने से पहले यह नहीं देखा कि उनकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो रही है।Conclusion:पुलिस का कहना
पीसीआर पर तैनात रात के पुलिसकर्मियों से इस संबंध में बात नहीं हो पाई , वही दिन में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि चाय बनाने के लिए दूध लिया गया था और मामला डेयरी संचालक से बात कर समाप्त हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.