नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते हुए घरों से मटरगश्ती करने सड़कों और बाजारों में निकल रहे हैं. जिन पर नकेल कसने के लिए नोएडा पुलिस पकड़े जाने पर अपने तरीके से सैनिटाइज करने का काम कर रही है. वहीं वाहन से अगर मटरगश्ती कर रहे हैं, तो वाहन के भी चालान काटे जा रहे हैं. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी से गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 97 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
कोरोना वायरस में जहां शासन और प्रशासन सभी लोगों से इस महामारी को दूर भगाने के लिए घरों से बाहर ना निकलने और निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने की अपील कर रहा है, ताकि कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके. वहीं नोएडा के गांव और स्लम बस्तियों के साथ ही सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-5, और हरौला सहित कई अन्य जगहों की झुग्गियों में रहने वाले लोग लॉकडाउन और दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.